रेल यात्रा में आपकी मदद करेंगे ये ऐप

Bidyut Majumdar | Sep 16, 2016, 16:23 IST |
रेल यात्रा में आपकी मदद करेंगे ये ऐप
टिकट जुगाड़ - यह एक ऐसा मोबाइल ऐप है जिसे एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो इस एेप में आपको इससे संबंधित दूसरे विकल्प मिलेंगे। यह वैकल्पिक रूट पर चल रही ट्रेन्स के टिकट के बार में बताएगा। साथ ही दूसरे ट्रेन से आपको कितना ज्यादा वक्त लगेगा यह भी बताया जाता है जिसके जरिए ट्रेन के टिकट भी बुक कराए जा सकते हैं।



ट्रेनमैन -वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं ये तो किसी को नहीं पता होता। कभी-कभी तो एक वेटिंग भी कन्फर्म नहीं होता। ऐसे में कई बार महत्वपूर्ण काम भी मिस हो जाते हैं। टिकट कन्फर्म होगा कि नहीं यह जानने में यह एेप आपकी मदद करेगा। इसके अलावा इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें तत्काल टिकट बुक कराने के टिप्स के साथ-साथ ट्रिक्स भी शामिल हैं।



रेल यात्री- इस एेप में कई ऐसी खूबियां हैं इसके जरिए ट्रेन की स्पीड, रनिंग स्टेटस, पीएनआर स्टेटस और फूड ऑर्डर फीचर्स यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इससे कोच की स्थिति, कैब की जानकारी और प्लेटफॉर्म नंबर के बारे में भी जान सकते हैं।



Tags:
  • India

Previous Story
कैंसर, डायबिटीज, हार्ट और किडनी की बीमारी से दूर रखता है सरसों का तेल

Contact
Recent Post/ Events