पशुओं के लिए विटामिन ‘ए’ जरूरी
गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:21 IST
पशुओं के लिए विटामिन ‘ए’ जरूरी
Highlight of the story:
लखनऊ। गर्मी के दिनों में पशुओं को विटामिन ‘ए’ की अधिक जरूरत पड़ती है क्योंकि पशुओं के शरीर में रक्त का संचालन के लिए विटामिन ‘ ए’ बहुत जरूरी होता है। इसकी कमी होने पर पशुओं में अंधापन, चमड़ी सूखकर सख्त हो जाना, प्रजनन क्षमता में कमी और नवजात बछड़ों में जन्मजात विकृतियां पैदा होना जैसी समस्या सामने आती है।
विटामिन ‘ए’ की कमी से पशुओं को परेशानी
Ad 1
विटामिन ‘ए’ की कमी से पशुओं को परेशानी
Ad 2
- स्वांस नली में संक्रमण अधिक होता है।
- पथरी बनने की संभावना अधिक रहती है।
- नर मादा दोनों की प्रजनन क्षमता कमहो जाती है।
- शुक्राणुओं एवं अंडाणुओं का बनना प्रभावित होता है।
- गर्भपात होने की संभावना रहती है।
- विटामिन ए की कमी के लक्षण
- रतौंधी: कभी-कभी दिन में भी सही दिखाई नहीं देता है।