पंजीकरण कराएं सरकारी नौकरी पाएं

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:11 IST |
पंजीकरण कराएं सरकारी नौकरी पाएं
अगर आप सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिये एक अच्छा अवसर है। आप जिले के रोज़गार विभाग में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिये न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए। जब आपकी उम्र 18 वर्ष हो जाएगी तो आपको नौकरी के लिये सूचित किया जायेगा। पंजीकरण कराने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्या दी जायेगी और आपकी शैक्षिक योगता के अनुसार आपको नौकरी के लिये आपके स्थायी पते पर पत्र भेज कर सूचित किया जायेगा। रोज़गार भवन में पंजीकरण कराने हेतु आप दो तरह से फॅार्म भर सकते हैं- ॲानलाईन या ॲाफ लाईन। ॲानलाईन पंजीकरण हिन्दी में ही करें जिसके लिये आपके पास, संरचना हिंदी टाइपिंग टूल होना ज़रूरी है। जो आपको बड़ी असानी से नेट पे मिल जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके इन्सटॉल कर लें।



ऑनलाइन पंजीकरण



  • पंजीकरण फॉर्म ठीक से भरें।
  • फॉर्म भरने के लिये वेबसाइट पर दिये हिन्दी टाइपिंग के आइकन को चुनें, और दिये गये निर्देशों का पालन करें।
  • फार्म सिर्फ हिन्दी में ही स्वीकृत किया जायेगा।
  • फार्म जमा होने के बाद आपकी ई-मेल पर संदेश आ जायेगा।


ऑफलाइन पंजीकरण



  • पंजीकरण फॅ ार्म आपको मुफ्त मिलेगा और पंजीकरण के लिये भी कोई पैसा नहीं लगेगा।
  • जन्म प्रमाण पत्र लेकर जायें। हाईस्कूल की मार्कशीट भी जन्म प्रमाण मानी जाती है।


Tags:
  • India

Previous Story
आसान हुई महंगी शिक्षा की राह, छात्रवृत्ति पाने में बडी4स्टडी करेगी पूरी मदद

Contact
Recent Post/ Events