पीएम किसान योजना: किसानों के लिए राहत की खबर, बढ़ाई गई ई-केवाईसी पूरी करने की अंतिम तारीख, जानिए क्या पूरी प्रकिया

गाँव कनेक्शन | Mar 30, 2022, 08:54 IST |
पीएम किसान योजना: किसानों के लिए राहत की खबर
अभी तक जो किसान ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सके हैं उनके लिए राहत भरी खबर है।क्योंकि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है।
प्रधानमंत्री किसान योजना का करोड़ों की संख्या में किसानों को लाभ मिल रहा है, लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है, जिसे पूरा करने की 31 मार्च अंतिम तारीख रखी गई थी, लेकिन अब e-KYC की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम किसान सम्मान निधि योजना को चलते हुए तीन साल पूरे हो गए हैं। इस योजना के तहत किसानों को 2000 हजार रुपए की साल में 3 किस्तों के माध्यम से 6000 रुपए की मदद मिलती है।

पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर एक संदेश प्रसारित हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि PM KISAN के रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य है। कृपया, आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें।

पीएम किसान योजना के तहत शुरु में सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन है, उन्हें ही शामिल किया गया था लेकिन 1 जून 2019 से इसका दायरा बढ़ाकर सभी किसानों को शामिल किया गया। हालांकि उसके लिए भी किसानों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है।

ऐसे पूरी कर सकते हैं e-KYC की प्रक्रिया

इसके लिए सबसे पहले आप गूगल पर pmkisan.gov.in टाइप करें। अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा। इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।

अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बॉक्स में टाइप करें।

इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें।

358636-image

सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। अब 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थी सूची पर क्लिक करें। अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें। फिर 'Get Report' ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी। किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।

Tags:
  • PM Kisan Yojana
  • story

Previous Story
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज: अब स्वास्थ्य कर्मियों को छह महीने और मिलेगा इस योजना का लाभ

Contact
Recent Post/ Events