अब तत्काल टिकट भी करा सकते हैं कैंसिल, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो वापस मिलेगा पूरा पैसा
Mohit Asthana | Feb 15, 2018, 14:06 IST |
अब तत्काल टिकट भी करा सकते हैं कैंसिल
आप ट्रेन से सफर करने के लिए तत्काल टिकट बुक करा चुके हैं लेकिन किसी वजह से आप यात्रा नहीं कर पाए हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेल विभाग तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर 100 प्रतिशत किराया वापस करेगा। लेकिन रिफंड वापस करने की रेल विभाग ने कुछ शर्तें रखीं है। नियम के मुताबिक काउंटर हो या ई-टिकट दोनों पर रिफंड मिलेगा।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- ट्रेन में सफर करते हैं तो ये नंबर आएंगे काम
इन परिस्थितियों में वापस मिलेगा रिफंड
- अगर ट्रेन शुरूआती स्टेशन पर तीन घंटे देरी से आती है तो आप पूरा रिफंड वापस ले सकते हैं।
- अगर किसी कारण से ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया जाता है तो उस स्थिति में रिफंड ले सकते हैं।
- अगर किसी यात्री के बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन नहीं जाती है तो उस परिस्थिति में तत्काल टिकट पर पैसा रिफंड ले सकता है।
- जिस श्रेणी में आपकी सीट बुक है उस श्रेणी में अगर आपको यात्रा करने की सुविधा नहीं मिल रही है तो आप पूरा किराया वापस ले सकते हैं।
- अगर यात्री को लोअर श्रेणी में यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाती है तो रेलवे किराए के अंतर के साथ ही तत्काल का चार्ज भी लौटाएगी।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।