यहाँ मिलेगा पैन कार्ड बनवाने से जुड़े हर सवाल का जवाब
 गाँव कनेक्शन |  May 15, 2023, 11:25 IST | 
 यहाँ मिलेगा पैन कार्ड बनवाने से जुड़े हर सवाल का जवाब
पैन कार्ड की क्या अहमियत है, ये तो सबको पता है कि लेकिन अभी तक पैन कार्ड नहीं बन पाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। बात पते की के इस भाग में पैन कार्ड बनाने की पूरी जानकारी विस्तार से दी जा रही है।
    पैन कार्ड की जरूरत कितनी है ये तो आपको मालूम ही है। अगर कुछ लोगों को नहीं पता है तो कोई बात नहीं, हम बता देते हैं। इनकम टैक्स का पेपर भरना है, या बैंक में पैसा जमा करना है तो पैन कार्ड चाहिए। और अगर कोई संपत्ति खरीद रहे हैं तब तो ये ज़रुरी है ही। यानि इसकी जरूरत कई जगह है। अब घर बैठे आप इसे कैसे बनवा सकते हैं वो हम आपको बता देते हैं।   
   
अगर ऑनलाइन ई पैन कार्ड चाहते हैं तो बिल्कुल मुफ्त है। दस मिनट में पैन कार्ड नम्बर हाथों-हाथ मिल जायेगा। सबसे पहले आप इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometax.gov.in इन खोले। होम पेज पर आपको क्विक लिंक में ई पैनकार्ड का कॉलम दिखेगा। इसमें सिर्फ आपके पास आधार नंबर और उससे जुड़ा फोन नंबर होना चाहिए। अब आप गेट न्यू ई-पैन पर क्लिक करें और आधार नंबर भरे। ऐसा करते ही आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे फॉर्म में लिख दें।
   
                    इस प्रक्रिया के पूरा होते ही, हो गया आपका पैन नंबर तैयार। बस ध्यान रहे की आपके पास पहले से कोई पैन कार्ड न हो। और हाँ, आपकी उम्र 18 साल से कम न हो। ये पैन नंबर उतना ही मान्य है जितना छपा हुआ प्लास्टिक वाला पैन कार्ड।   
   
   
अगर आप हार्ड कॉपी यानि प्लास्टिक कार्ड के रूप में इसे चाहते हैं तो उसे www.onlineservices.nsdl.com की साइट से भी अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड कर बनवा सकते हैं वो भी सिर्फ 101 रुपये में।
   
जिसे आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपकी पासपोर्ट साइज की फोटो, आपका दस्तखत और पहचान पत्र के लिए आपका आधार कार्ड, चुनाव पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की जरूरत होगी।
   
पोस्ट ऑफिस में अगर आपका खाता है तो पास बुक निवास प्रमाण पत्र की जगह दे सकते हैं। जन्म प्रमाण की जगह दसवीं कक्षा की मार्कशीट या मैरिज सर्टिफिकेट भी मान्य है। आमतौर पर 15 दिनों के अंदर पैन कार्ड डाक से पहुंच जाता है।
   
               
अगर ऑनलाइन ई पैन कार्ड चाहते हैं तो बिल्कुल मुफ्त है। दस मिनट में पैन कार्ड नम्बर हाथों-हाथ मिल जायेगा। सबसे पहले आप इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometax.gov.in इन खोले। होम पेज पर आपको क्विक लिंक में ई पैनकार्ड का कॉलम दिखेगा। इसमें सिर्फ आपके पास आधार नंबर और उससे जुड़ा फोन नंबर होना चाहिए। अब आप गेट न्यू ई-पैन पर क्लिक करें और आधार नंबर भरे। ऐसा करते ही आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे फॉर्म में लिख दें।
Also Read: हर किसी को झट से आधार कार्ड क्यूँ दे देते हैं?
अगर आप हार्ड कॉपी यानि प्लास्टिक कार्ड के रूप में इसे चाहते हैं तो उसे www.onlineservices.nsdl.com की साइट से भी अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड कर बनवा सकते हैं वो भी सिर्फ 101 रुपये में।
जिसे आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपकी पासपोर्ट साइज की फोटो, आपका दस्तखत और पहचान पत्र के लिए आपका आधार कार्ड, चुनाव पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की जरूरत होगी।
पोस्ट ऑफिस में अगर आपका खाता है तो पास बुक निवास प्रमाण पत्र की जगह दे सकते हैं। जन्म प्रमाण की जगह दसवीं कक्षा की मार्कशीट या मैरिज सर्टिफिकेट भी मान्य है। आमतौर पर 15 दिनों के अंदर पैन कार्ड डाक से पहुंच जाता है।
Also Read: जानिए ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी से कैसे बचें?
 Previous Storyइन उपायों से बचा सकते हैं धान की फसल को बौना रोग से