एक महीने में 5 बार से ज्यादा एटीएम के इस्तेमाल पर ये बैंक वसूलेगा चार्ज

Mohit Asthana | Sep 11, 2017, 07:55 IST |
एक महीने में 5 बार से ज्यादा एटीएम के इस्तेमाल पर ये बैंक वसूलेगा चार्ज
लखनऊ। अब एक महीने में अगर आपने अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल पांच बार से ज्यादा किया तो उसके बाद के लेन देन पर आपको शुल्क देना पड़ सकता है। ये नियम केवल पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए है। नियम अक्टूबर से लागू हो जाएगा। वर्तमान में ग्राहकों को पीएनबी के एटीएम से महीने में कितने भी वित्तीय और गैर-वित्तीय लेन-देन करने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। नया नियम लागू होने के बाद से यह सुविधा समाप्त हो जाएगी।

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को जारी नोटिस में कहा, "पीएनबी एटीएम से पीएनबी ग्राहकों के लिए मुफ्त लेन-देन की संख्या और मुफ्त लेनदेन से अधिक लेनदेन पर शुल्क संशोधित किए गए हैं। 1 अक्टूबर 2017 से संशोधित शुल्क लागू होंगे।

बैंक ने कहा कि बचत,चालू एवं ओवरड्राफ्ट खाता धारकों पर महीने में पांच बार से अधिक लेनदेन करने पर 10 रुपये प्रति लेनदेन के हिसाब से शुल्क लगेगा। भले ही पीएनबी कार्ड धारक केवल पीएनबी एटीएम पर ही लेनदेन करे।

इस प्रकार, ग्राहकों को मुफ्त सीमा से अधिक वित्तीय लेन देन (एटीएम से पैसे निकालने) और गैर वित्तीय लेनदेन (मिनी स्टेटमेंट निकालने) करने पर शुल्क देना होगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • bank
  • ATM
  • pnb
  • हिंदी समाचार
  • Samachar
  • समाचार
  • hindi samachar
  • Panjab national bank

Previous Story
अगर आपका नाम मतदाता सूची में ना हो, तो क्या करें?

Contact
Recent Post/ Events