फोटोग्राफी क्लास: मोबाइल से खींचें महंगे कैमरे जैसी तस्वीरें
 गाँव कनेक्शन |  Nov 14, 2023, 08:19 IST | 
 फोटोग्राफी क्लास: मोबाइल से खींचें महंगे कैमरे जैसी तस्वीरें
सोशल मीडिया पर आप भी रील्स और बढ़िया तस्वीरें देखकर आपको भी यही लगता होगा कि ये किसी महँगे डीएसएलआर का कमाल है, जबकि आप अपने फोन से ही ऐसी फोटो और वीडियो ले सकते हैं। अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो आपको पूरा वीडियो देखना होगा। आज तो बात हुई फोटो की जल्द ही नई जानकारी लेकर आएंगे।