एक जुलाई से 10 नहीं बल्कि 13 अंकों के हो जाएंगे मोबाइल नंबर

गाँव कनेक्शन | Feb 22, 2018, 09:38 IST
एक जुलाई से 10 नहीं बल्कि 13 अंकों के हो जाएंगे मोबाइल नंबर

Highlight of the story:

अब अगर आप 1 जुलाई 2018 के बाद नया मोबाइल नंबर लेने जा रहे हैं तो उस नंबर के डिजिट 10 के बजाय 13 अंकों के होंगे। केंद्रीय संचार मंत्रालय ने इसके लिए राज्यों को निर्देश भी जारी कर दिया है। यह बदलाव सिर्फ एम2एम सिम के लिए किया जायेगा। इस बदलाव से सामान्‍य मोबाइल यूजर्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Ad 1


केंद्रीय संचार मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा सभी 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर एक अक्टूबर, 2018 से 13 अंकों वाले नंबर में माइग्रेट होने शुरू होंगे। यह प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी हो जानी है।
Ad 2




सूत्रों ने यह भी बताया कि इस संबध में मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सॉफ्टवेयर को भी 13 अंकों के मोबाइल नंबर के अनुसार अपडेट कर लें, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।
Ad 3


क्या है एम2एम सिम

एम 2 एम सिम मोबाइल उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले नियमित सिम कार्ड से भिन्न होता है। ये विशेष सिम हैं जो अधिकतर आइओटी या कनेक्टेड डिवाइस में उपयोग किए जाते हैं। ये दो या अधिक उपकरणों के बीच संचार की सुविधा देते हैं। एम2एम सिम मोबाइल उपकरणों के लिए आदर्श नहीं माने जाते, क्योंकि वे केवल डेटा संचार की अनुमति देते हैं।
Ad 4


ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • Mobile Number