मास्क छोड़िए , गाँव का गमछा प्रदूषण से आपको बचाएगा ...
 Deepanshu Mishra |  Nov 12, 2017, 18:19 IST
मास्क छोड़िए
Highlight of the story: इस वायु प्रदूषण से खुद को कैसे बचाए? इस बारे में बता रहे हैं श्वसन विभाग के विभागाध्यक्ष और भारतीय चेस्ट सोसाईटी के अध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत...
    लखनऊ। दिल्ली से चलकर पूरे देश की परेशानी स्मॉग बनती जा रही है इसके कारण वायु प्रदुषण में काफी बढोत्तरी हुई है। इस वायु प्रदूषण में कोई भी सस्ता मास्क काम नहीं आ रहा है जो मास्क काम आ रहा है वो काफी महंगा है। इस प्रदूषण से गाँव का गमछा जो अक्सर लोग लेकर चलते हैं वो बचा सकता है।   
   
   किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के श्वसन विभाग के विभागाध्यक्ष और भारतीय चेस्ट सोसाईटी के अध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत बताते हैं, "गाँव के व्यक्ति चलते वक्त एक कंधे पर गमछा डालकर चलते थे। गाँव में प्रदूषण की मात्रा इतनी ज्यादा नहीं होती है लेकिन लोगों की आदत में था। आप जब प्रदूषण वाले क्षेत्र में आते हैं तो इस गमछे से मुंह और नाक को बांध लिया जाए तो उस गमछे से अच्छा कोई भी मास्क नहीं है जो प्रदूषण से आप को बचा सके।"   
   
   
       
Ad 1
ये भी पढ़ें- सावधान : ये स्मॉग आपको दे सकता है फेफड़े का कैंसर
Ad 2
Ad 3
ये भी पढ़ें- स्मॉग घटा देगा गेहूं की पैदावार
Ad 4