करियर और शिक्षा के लिए ‘आस्क एंड एंसर’ एप

Bidyut Majumdar | Sep 16, 2016, 16:17 IST |
करियर और शिक्षा के लिए ‘आस्क एंड एंसर’ एप
करियर और कॉलेज के बारे में जानकारी देने वाला प्लेटफार्म शिक्षा ने मोबाइल एप पेश किया है जो उच्च शिक्षा लेना चाह रहे छात्रों को करियर और शिक्षा का रास्ता चुनने में मदद करेगा।



आस्क एंड एंसर नाम के इस एप के जरिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने को इच्छुक छात्र करियर पाठ्यक्रम विकल्प से लेकर प्रवेश परीक्षा की तैयारी, संकाय चयन और कालेज में दाखिले के बारे में अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इस एप के जरिये कला, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, विज्ञान तथा 16 अन्य श्रेणी के 1000 से अधिक विशेषज्ञ छात्रों को करियर, दाखिले आदि के बारे में जानकारी देंगे।



करोड़ों छात्र हर साल उच्च शिक्षा पाठयक्रमों में दाखिला लेते हैं। छात्रों के लिए बड़ी संख्या में करियर और शिक्षा विकल्प उपलब्ध हैं। हालांकि ऐसी विश्वसनीय सूचना का अभाव है, जो छात्रों को सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि वे सोच समझकर निर्णय कर सकें।



यह एप वैसे छात्रों को सही करियर और शिक्षा का रास्ता चुनने में मदद करेगा, जिससे वो सही सलाह के लिए इधर उधर भटकें न।



Tags:
  • India

Previous Story
अब गलती से भी सेंड हो जाए मैसेज तो घबराएं नहीं, व्हाट्सऐप ने लांच किया ये फीचर

Contact
Recent Post/ Events