मोबाइल ऐप से जानें वायु प्रदूषण
 गाँव कनेक्शन |  Nov 14, 2016, 14:02 IST | 
 मोबाइल ऐप से जानें वायु प्रदूषण 
    हाल में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होनी शुरू हो गई थी और हर जगह मास्क वाले लोग मिल रहे थे। ऐसे वक्त में टेक्नॉलोजी आपकी मदद कर सकती है।   
   
   एंड्रॉयड या आईओएस फोन में इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके जरिए अपनी लोकेशन की रियल टाइम एयर क्वॉलिटी के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा इसमें साप्ताहिक और मासिक एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट का भी ऑप्शन दिया गया है।   
   
   ये मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस की एक वेबसाइट है। इसमें सेहत से जुड़ी सलाहें भी दी जाएगी। यहां से यह पता लगा सकते हैं कि हवा में PM 2.5 पॉल्यूटेंट की मात्रा कितनी है। इसका ऐप भी है जिसे आप फ्री डाउलोड करके रियल टाइम एयर क्वॉलिटी जांचने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।   
   
   इस वेबसाइट से आप मैप के जरिए रियल टाइम एयर पल्यूशन की जानकारी पा सकते हैं। देश के सभी शहरों की एयर क्वॉलिटी भी आप यहां आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा यहां दूसरे देशों की एयर क्वॉलिटी के बारे में जानकारियां मिल जाएंगी।   
   
   इन ऐप्स और वेबसाइट के अलावा एयर क्वॉलिटी मॉनिटर डिवाइस भी हैं जिनसे आप अपने इलाके की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए इन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं।   
   
   क्षमता:- किसी भी एयर प्यूरिफायर का परफॉर्मेंस या क्षमता कवरेज एरिया, क्लिन एयर डिलिवरी रेट और एयर चेंज प्रति घंटे (ACH) से मापा जाता है।   
   
सर्टिफिकेशन:- बेहतर क्वॉलिटी वाले एयर प्यूरिफायर अमेरिकन स्टैंडर्ड AHAM सर्टिफाइड होते हैं।
   
फिल्टर:- ज्यादातर एयर प्यूरिफायर में हेपा फिल्टर दिए होते हैं जो हवा को 99.9 फीसदी तक साफ करते हैं। हेपा यानी हाई इफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फिल्टर।
   
रिप्लेसमेंट:- एक बार एयर प्यूरिफायर ले लिया इसका मतलब यह नहीं की उसमें कुछ बदलाव न हों। वॉटर प्यूरिफायर की तरह इसमें भी समय समय पर फिल्टर का बदलाव किया जाता है। यानी हर छह महीने में आपको लगभग 1500 से 2500 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
   
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
   
   
   
 
प्लम्स एयर रिपोर्ट
सफर
एयर क्वालिटी इंडिया
एयर क्वालिटी मॉनिटर डिवाइस
किसी भी एयर प्यूरिफायर को खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें-
सर्टिफिकेशन:- बेहतर क्वॉलिटी वाले एयर प्यूरिफायर अमेरिकन स्टैंडर्ड AHAM सर्टिफाइड होते हैं।
फिल्टर:- ज्यादातर एयर प्यूरिफायर में हेपा फिल्टर दिए होते हैं जो हवा को 99.9 फीसदी तक साफ करते हैं। हेपा यानी हाई इफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फिल्टर।
रिप्लेसमेंट:- एक बार एयर प्यूरिफायर ले लिया इसका मतलब यह नहीं की उसमें कुछ बदलाव न हों। वॉटर प्यूरिफायर की तरह इसमें भी समय समय पर फिल्टर का बदलाव किया जाता है। यानी हर छह महीने में आपको लगभग 1500 से 2500 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).