इस साल बढ़ा है खरीफ फसलों का रकबा, जानिए कितने क्षेत्र में हुई किस फसल की बुवाई
Divendra Singh | Aug 03, 2024, 11:49 IST |
kharif sowing area 2024-25 paddy oilseeds millets cotton pulses
पिछले साल अगस्त के पहले सप्ताह में 263.01 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल 276.91 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की गई है।
इस समय खरीफ फसलों की बुवाई चल रही है, कृषि और किसान कल्याण विभाग ने खरीफ फसलों के तहत बुआई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है।
इसके हिसाब से पिछले साल अगस्त के पहले सप्ताह में 263.01 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल 276.91 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की गई है।
पिछले साल 160.38 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार 165.59 लाख हेक्टेयर में श्री अन्न/ मोटे अनाज की बुवाई की गई है। जबकि पिछले साल 174.53 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 179.69 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की गई है।
इसके हिसाब से पिछले साल अगस्त के पहले सप्ताह में 263.01 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल 276.91 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की गई है।
पिछले साल 160.38 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार 165.59 लाख हेक्टेयर में श्री अन्न/ मोटे अनाज की बुवाई की गई है। जबकि पिछले साल 174.53 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 179.69 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की गई है।