आर्मी पब्लिक स्कूल में 1000 पद हैं खाली, इस तरह करें अप्लाई

गाँव कनेक्शन | Dec 19, 2017, 10:06 IST |
आर्मी पब्लिक स्कूल में 1000 पद हैं खाली
आर्मी पब्लिक स्कूल ने 1000 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी के 1000 पदों पर है। इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इन पदों के लिए जनवरी में ऑनलाइन एग्जाम होगा। वैकेंसी के बारे में जानकारी इस प्रकार है...

पीजीटी

इंग्लिश, हिन्दी, भूगोल, अर्थशास्त्र, फिजिकल एजुकेशन, राजनीति शास्त्र, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस इन्फॉमेर्टिक्स, गृहविज्ञान,

योग्यता

संबंधित विषय में 50% अंकों में मास्टर डिग्री और बीएड।

टीजीटी

इंग्लिश, हिन्दी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान

योग्यता

संबंधित ब्रांच में 50% अंकों में डिग्री और बीएड।

पीआरटी

स्नातक और बीएड/सेकंड ईयर डिप्लोमा या बीईएल एजुकेशन (चार साल इंटीग्रेटेड कोर्स)

उम्र सीमा

1 अप्रैल 2018 तक 40 साल। (दिल्ली स्कूल टीजीटी/ पीआरटी 29 साल, पीजीटी 36 साल)। अनुभवी प्रतिभागी 57 साल

चयन प्रक्रिया

स्क्रीनिंग टेस्ट, रिटन टेस्ट, इंटरव्यू। इसमें हर प्रक्रिया में कैंडिडेट को 50% अंक हासिल करने ही होंगे।

एप्लीकेशन फीस

500 रुपये। एप्लीकेशन फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड/ नेट बैकिंग/ बैंक चालान के जरिए जमा होगी।

ऐसे करें अप्लाई

ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म का प्रिंटआउट रख लें।

अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर है। www.aps-csb.in



Tags:
  • Army Public School
  • Job Vacancy

Previous Story
विश्व स्तनपान सप्ताह: ब्रेस्ट मिल्क एक नहीं कई वजहों से है फॉर्मूला मिल्क से बेहतर

Contact
Recent Post/ Events