आर्मी पब्लिक स्कूल में 1000 पद हैं खाली, इस तरह करें अप्लाई
 गाँव कनेक्शन |  Dec 19, 2017, 10:06 IST | 
 आर्मी पब्लिक स्कूल में 1000 पद हैं खाली
    आर्मी पब्लिक स्कूल ने 1000 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी के 1000 पदों पर है। इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इन पदों के लिए जनवरी में ऑनलाइन एग्जाम होगा। वैकेंसी के बारे में जानकारी इस प्रकार है...   
   
   इंग्लिश, हिन्दी, भूगोल, अर्थशास्त्र, फिजिकल एजुकेशन, राजनीति शास्त्र, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस इन्फॉमेर्टिक्स, गृहविज्ञान,   
   
   संबंधित विषय में 50% अंकों में मास्टर डिग्री और बीएड।   
   
   इंग्लिश, हिन्दी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान   
   
      संबंधित ब्रांच में 50% अंकों में डिग्री और बीएड।   
   
   स्नातक और बीएड/सेकंड ईयर डिप्लोमा या बीईएल एजुकेशन (चार साल इंटीग्रेटेड कोर्स)   
   
   1 अप्रैल 2018 तक 40 साल। (दिल्ली स्कूल टीजीटी/ पीआरटी 29 साल, पीजीटी 36 साल)। अनुभवी प्रतिभागी 57 साल   
   
   स्क्रीनिंग टेस्ट, रिटन टेस्ट, इंटरव्यू। इसमें हर प्रक्रिया में कैंडिडेट को 50% अंक हासिल करने ही होंगे।   
   
   500 रुपये। एप्लीकेशन फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड/ नेट बैकिंग/ बैंक चालान के जरिए जमा होगी।   
   
   ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म का प्रिंटआउट रख लें।