भारतीय रेल: इस्तेमाल के बाद जानिये किस तरीके से करें पानी की बोतल को नष्ट
 Mohit Asthana |  Dec 27, 2017, 09:06 IST
भारतीय रेल: इस्तेमाल के बाद जानिये किस तरीके से करें पानी की बोतल को नष्ट
Highlight of the story:
    रेल यात्रा के दौरान अक्सर यात्री पानी की बोतल का इस्तेमाल करने के बाद बोतल को फेंक देते हैं। उन्हीं बोतलों में फिर से पानी भरने के बाद सील लगाकर पानी को बेचा जाता है। कई बार यात्री ये सोचकर बोतल को तोड़-मरोड़ कर फेंक देते हैं कि उन्हें लगता है कि शायद इस तरह से बोतल का दोबारा इस्तेमाल नहीं हो पाएगा।   
   
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर बोतल को तोड़-मरोड़ कर फेंक भी देते हैं तो कूड़ा बिनने वाले उस बोतल को उठा लेते हैं और बोतल में हवा फूंक कर फिर से सही कर लेते हैं और उसमें पानी भरकर बेचते हैं। हाल ही में एक रेलवे अधिकारी का
   
   
   
इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब आप बोतल का इस्तेमाल कर चुके हों तो उस बोतल के ढक्कन को मोड़ करके बोतल के अंदर डाल दीजिये। ढक्कन के अंदर जाने के बाद उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। अगर किसी ने ढक्कन निकाल भी लिया तो भी ये पता चल जाएगा कि पानी सील बंद है या नहीं क्यों कि ढक्कन बोतल से इतनी आसानी से नहीं निकलेगा।
   
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
   
            
   
 
Ad 1
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर बोतल को तोड़-मरोड़ कर फेंक भी देते हैं तो कूड़ा बिनने वाले उस बोतल को उठा लेते हैं और बोतल में हवा फूंक कर फिर से सही कर लेते हैं और उसमें पानी भरकर बेचते हैं। हाल ही में एक रेलवे अधिकारी का
Ad 2
वीडियो आया है जिसमें बताया गया है कि बोतल को किस तरह से नष्ट किया जाए कि दोबारा उसका इस्तेमाल न हो सके।   Ad 4
इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब आप बोतल का इस्तेमाल कर चुके हों तो उस बोतल के ढक्कन को मोड़ करके बोतल के अंदर डाल दीजिये। ढक्कन के अंदर जाने के बाद उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। अगर किसी ने ढक्कन निकाल भी लिया तो भी ये पता चल जाएगा कि पानी सील बंद है या नहीं क्यों कि ढक्कन बोतल से इतनी आसानी से नहीं निकलेगा।
Ad 3
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।