अगर है आपके पास 50 गज जमीन तो बैंक के साथ जुड़कर शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस

Mohit Asthana | Sep 06, 2017, 08:46 IST
अगर है आपके पास 50 गज जमीन तो बैंक के साथ जुड़कर शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस

Highlight of the story:

लखनऊ। पिछले कुछ दिनों में बैंकिंग को लेकर बैंको ने अपने बिजनेस के दायरे को बढ़ाया है। अगर आपके पास भी है महज 50 गज जमीन यानि एक ऑफिस खोला जा सके। तो आप भी बैंक के साथ मिलकर अपने रोजगार की तलाश को पूरा कर सकते है। हां एक खास बात जरूर है कि जमीन ऐसी जगह हो जहां लोगों को पहुंचने में आसानी हो। हम आपको बताते हैं कि बैंक के साथ आप किस तरह से बिजनेस कर मुनाफा कमा सकते है...
Ad 1


बैंक से ले सकते है सीएससी

अगर आपके पास 50 गज स्पेस है तो आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से जुड़ कर अपनी सीएससी शुरू करने साथ-साथ बैंकों के फाइनेंशियल और इंश्योरेंस प्रोडेक्ट बेच सकते है। इसके लिए सीएससी और 42 सरकारी, प्राइवेट और रूरल बैंक के बीच समझौता है। इसके मुताबिक आप अपनी सीएससी में पैसा जमा करने से लेकर निकालने के अलावा एफडी, क्रेडिट सुविधा, लोन जैसी सुविधाओं को ग्राहक तक पहु्ंचा सकते है।
Ad 2
Ad 3


कैश डिपोजिट मशीन के लिए भी कर सकते है आवेदन

आपके पास अगर 50 गज जमीन है तो जिस तरह बैंक एटीएम मशीन लगाने के लिए जगह की तलाश करती है उसी तरह अब बैंक कैश डिपोजिट मशीन लगाने के लिए भी जगह की तलाश करती है। आप अपने करीबी बैंक में संपर्क कर आवेदन कर सकते है। इतना ही नहीं समय-समय पर बैंकों की तरफ से विज्ञापन जारी किए जाते है। कई बैंकों द्वारा ऑन लाइन अप्लीकेशन भी मांगी जाती है।
Ad 4


बैंक मित्र बनकर भी कर सकते है बिजनेस

इसके अलावा बैंक अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए बैंक मित्र बनाते हैं। आप भी बैंक मित्र बढ़कर यह काम शुरू कर सकते हैं। बैंक मित्र बनकर अगर आप अपना ऑफिस खोलते हैं तो आपके लिए बिजनेस करना और आसान हो जाएगा। आवेदन करने के लिए http://bankmitra.org/apply/ पर जाकर व ऑनलाइन फॉर्म भरें।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • bank
  • बैंक
  • हिंदी समाचार
  • Samachar
  • समाचार
  • hindi samachar
  • बैंक मित्र
  • CSC
  • सीएससी
  • Cash deposit machine