प्रशिक्षण लेकर ही शुरू करें बकरी पालन व्यवसाय, तभी होगी ज्यादा कमाई
 Diti Bajpai |  Jun 22, 2019, 10:03 IST | 
 प्रशिक्षण लेकर ही शुरू करें बकरी पालन व्यवसाय
    लखनऊ। बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है लेकिन ज्यादातर पशुपालक बकरी पालन व्यवसाय को बिना किसी प्रशिक्षण के शुरू कर देते हैं, जिससे आगे चलकर उनको काफी नुकसान होता है।   
   
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनुपम दीक्षित बताते हैं, "कोई भी व्यक्ति बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करने जा रहा है या करना चाहता है तो वह सबसे प्रशिक्षण जरुर लें ताकि जो नुकसान किसान को होता है वो न हो।''
   
प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वह कहते हैं, "संस्थान में एक वर्ष में छह बार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है जो दस दिन का होता है। इस प्रशिक्षण में पशुपालकों को बकरियों को खरीदने से लेकर, आवास प्रंबधन, आहार व्यवस्था, बीमारियों और उनको बेचने की पूरी जानकारी दी जाती है।"
   
आवेदन करने की यह है प्रक्रिया-
   
व्यवसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी) की वेबसाइट को खोलने के लिए www.cirg.res.in टाइप करें।
   
सीआईआरजी की वेबसाइट खुलने के बाद ट्रेनिंग (training) ऑपशन पर क्लिक करे।
   
 
   
   
अगली जो भी ट्रेनिंग होगी उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। (file:///C:/Users/shuvam/Downloads/82.pdf)
   
प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके उसके दिशा- निर्देश को ध्यान में रखते हुए भर दें और संस्थान के पते पर भेज दें।
   
   
पता हैं:
   
निदेशक,
   
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान
   
मकदूम फरह मथुरा
   
उत्तर प्रदेश 221166
   
किसानों संस्थान में सिंग्नल फार्मर विडो पर फोन करके प्रशिक्षण की जानकारी ले सकते हैं:
   
0565- 2763255
   
    
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनुपम दीक्षित बताते हैं, "कोई भी व्यक्ति बकरी पालन व्यवसाय को शुरू करने जा रहा है या करना चाहता है तो वह सबसे प्रशिक्षण जरुर लें ताकि जो नुकसान किसान को होता है वो न हो।''
प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वह कहते हैं, "संस्थान में एक वर्ष में छह बार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है जो दस दिन का होता है। इस प्रशिक्षण में पशुपालकों को बकरियों को खरीदने से लेकर, आवास प्रंबधन, आहार व्यवस्था, बीमारियों और उनको बेचने की पूरी जानकारी दी जाती है।"
आवेदन करने की यह है प्रक्रिया-
व्यवसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी) की वेबसाइट को खोलने के लिए www.cirg.res.in टाइप करें।
सीआईआरजी की वेबसाइट खुलने के बाद ट्रेनिंग (training) ऑपशन पर क्लिक करे।
RDESController-2089
अगली जो भी ट्रेनिंग होगी उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। (file:///C:/Users/shuvam/Downloads/82.pdf)
प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके उसके दिशा- निर्देश को ध्यान में रखते हुए भर दें और संस्थान के पते पर भेज दें।
पता हैं:
निदेशक,
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान
मकदूम फरह मथुरा
उत्तर प्रदेश 221166
किसानों संस्थान में सिंग्नल फार्मर विडो पर फोन करके प्रशिक्षण की जानकारी ले सकते हैं:
0565- 2763255