केंद्र सरकार दे रही है सभी को मुफ्त लैपटॉप? क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

गाँव कनेक्शन | Aug 03, 2021, 10:54 IST |
केंद्र सरकार दे रही है सभी को मुफ्त लैपटॉप? क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई
वायरल मैसेज में कहा गया है शिक्षा मंत्रालय कोविड-19 प्रकोप में वर्चुअल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सभी लोगों को मुफ्त लैपटॉप दे रहा है। क्या है इस मैसेज की सच्चाई?
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक मैसेज शेयर हो रहा है, जिसके अनुसार शिक्षा मंत्रालय कोविड-19 के प्रकोप के बीच वर्चुअल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सभी को मुफ्त लैपटॉप प्रदान दे रहा है।


ऐसे में इस मैसेज में कितनी सच्चाई है, पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट के जरिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी साझा की है। ट्वीट में लोगों को ऐसे मैसेज न शेयर करने की सलाह दी है।

ट्वीट में लिखा है, "लिंक के साथ एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय कोविड19 प्रकोप के बीच वर्चुअल लर्निंग का समर्थन करने के लिए सभी लोगों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करेगा। यह दावा फेक है,ऐसे मैसेज फॉरवर्ड न करें। ऐसी वेबसाइटों पर कभी भी व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा न करें।"

Tags:
  • fakenews
  • laptops
  • modi government
  • story

Previous Story
कोरोना संक्रमण की तुरंत जांच के लिए 'सेंसिट रैपिड कोविड-19 एजी किट'

Contact
Recent Post/ Events