आधार कार्ड में करवाना है कोई बदलाव, देना पड़ेगा 18 फीसदी जीएसटी
 Mohit Asthana |  Feb 05, 2018, 15:51 IST
आधार कार्ड में करवाना है कोई बदलाव
Highlight of the story:
    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड बनाने में लगने वाले सरचार्ज पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दी है। इस फैसले के आने से अब आधार कार्ड अपडेशन में 5 रुपए अधिक देना पड़ेगा। आधार कार्ड पर कुछ सुविधाओं पर छूट है जबकि कुछ सुविधाओं के लिए सुविधा शुल्क देना पड़ता है। यूआईडीएआई लखनऊ के एडीजी प्रदीप कुमार ने गाँव कनेक्शन को बताया कि   
   
   
   
            
   
 
Ad 1
- बच्चों के अलावा बड़ों की बायोमेट्रिक डिटेल्स के अपडेशन के लिए यूआईडीएआई ने जीएसटी छोड़कर 25 रुपए चार्ज तय किया था।
- इसके अलावा डेमोग्राफिक डिटेल्स यानी नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, जेंडर और ईमेल अपडेशन का चार्ज भी 25 रुपए देना पड़ता था।
- इन सभी सर्विसेज पर 18% जीएसटी लगाने के बाद 29.50 रुपए देने होंगे।
- यूआईडीएआई ने आधार के लिए पंजीकरण मुफ्त है। इसके अलावा बच्चों की बायोमेट्रिक डिटेल्स में भी फ्री में बदलाव होंगे।
- UIDAI ने यह भी कहा है कि जब आप चार्ज वाली सर्विसेज का लाभ लेते हैं तो दिए गए चार्ज की रसीद आधार सेंटर से जरूर लें।