स्वाइन फ्लू से ऐसे करें खुद का बचाव, ये फोन नंबर आएंगे आपके काम
Mohit Asthana | Aug 29, 2017, 08:59 IST
स्वाइन फ्लू से ऐसे करें खुद का बचाव
Highlight of the story:
लखनऊ। स्वाइन फ्लू ने पूरे देश में दहशत मचा रखी है। इस महामारी ने महानगरों, नगरों और गाँव तक अपने पैर को पसार रखे हैं। स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में हर वर्ग के लोग आ रहे हैं। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक हर जगह स्वाइन फ्लू के मामले तेजी से फैलते जा रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से देश में मरने वालों की संख्या 1094 के पार पहुंच चुकी है। जब लोगों में स्वाइन फ्लू (H1N1)के वायरस संक्रमित होते हैं तो उनके लक्षण आमतौर पर मौसमी इन्फ्लूएंजा के समान ही होते हैं। ऐसे में जरूरी है इस खतरनाक बीमारी से अपने आप को बचाना। हम आपको बताने जा रहे है स्वाइन फ्लू के लक्षण एवं उनके बचाव के बारे में....
स्वाइन फ्लू की जांच के लिये H1N1 वायरस की जांच की जाती है। इस जांच से पता चलता है कि मरीज को स्वाइन फ्लू है कि नहीं
स्वाइन फ्लू के इलाज जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिये टेमीफ्लू (tamiflu) टैबलेबट ही दी जाती है।
टेमीफ्लू टैबलेट सरकार द्वारा निशुल्क दी जा रही है। इताना ही नहीं उत्तर प्रदेश के हर जिले में लैंडलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर फोन करते ही 20 मिनट के अंदर दवा आप तक उपलब्ध करा दी जाएगी। यदि आप घर से नहीं जा सकते हैं और आपको टेमीफ्लू टैबलेट की आवश्यकता है तो आप जारी किये गए नंबर पर कॉल करके अपने घर पर भी मंगवा सकते है।
लखनऊ में आप 0522-2622080 नंबर पर कॉल करके आप दवा मंगवा सकते हैं।
मुजफ्फर नगर - 0131-2440966
मुरादाबाद - 0591-2411224
मेरठ- 0121- 2422492
लखीमपुर खीरी- 05872-234713
बनारस - 0542-2315406
उन्नाव -0515-2840512
सीतापुर - 05862-242243
शाहजहॉपुर -05842-222273
कानपुर नगर -0512-2403855
कानपुर देहात -05111-271365
झांसी -0510-2440521
गोरखपुर - 0551-2336622
गाजियाबाद -0120-2850780
ज्यादातर देखा गया है कि स्वाइन फ्लू का शक होने पर लोग सरकारी अस्पताल की अपेक्षा निजी अस्पताल में इलाज करवाने जाते है और अस्पताल वाले अनावश्यक जांच और दवाईयों के नाम पर पैसा लेते है। जब कि सरकारी अस्पतालों में इलाज से लेकर दवाई तक सब निशुल्क है।
शासन के आदेश के मुताबिक राज्य के सभी जिला अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिये अलग से वार्ड बनाया गया है। वार्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। इमरजेंसी इंतजाम रखने पड़ते है।
(फिजीशियन डॉक्टर रूपेन्द्र कुमार से बातचीत के मुताबिक )
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
Ad 1
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से देश में मरने वालों की संख्या 1094 के पार पहुंच चुकी है। जब लोगों में स्वाइन फ्लू (H1N1)के वायरस संक्रमित होते हैं तो उनके लक्षण आमतौर पर मौसमी इन्फ्लूएंजा के समान ही होते हैं। ऐसे में जरूरी है इस खतरनाक बीमारी से अपने आप को बचाना। हम आपको बताने जा रहे है स्वाइन फ्लू के लक्षण एवं उनके बचाव के बारे में....
Ad 2
Ad 3
स्वाइन फ्लू के लक्षण
- स्वाइन फ्लू उन्हीं व्याक्तियों में होता है जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है।
- ज्यादातर ये पहले से बीमार चल रहे मरीज, गर्भवती महिलाएं आदि हो सकती हैं।
- अगर लगातार हल्का बुखार आना।
- थूकने में दर्द होना।
- कभी-कभी लाल चकत्ते भी पड़ सकते है।
- खांसी का लगातार आना।
इन तरीकों से खुद को और अपने परिवार को स्वाइन फ्लू से बचाएं
- स्वाइन फ्लू से बचाव की इसका बेहतर इलाज है। आराम करना, ज्यादा से ज्यादा पानी पीना इस बीमारी के होने से शरीर में पानी की कमी नहीं होनी देनी चाहिये।
- अगर कोई शख्स स्वाइन फ्लू की चपेट में आ भी गया हो तो उसे डॉक्टर की सलाह पर दवा खा लेनी चाहिये।
- वैसे शुरुआत में बुखार आने पर पैरासिटामॉल 650mg दी जाती है।
- किसी व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें तो उससे कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखें। स्वाइन फ्लू का मरीज जिस चीज का इस्तेमाल करे, उसे भी नहीं छूना चाहिए। बहुत जरूरत पड़ने पर मास्क का प्रयोग करके ही मरीज के पास जाना चाहिए।
- अगर किसी में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें तो उससे हाथ मिलाने और गले मिलने से बचना चाहिए।
- अपने हाथों को हमेशा साबुन और पानी से करीब 20 सेकंड तक अच्छी तरह से धोएं। ये कई तरह के सामान्य संक्रमणों को रोकने के लिए सबसे बढ़िया उपाय है।
स्वाइन फ्लू की जांच
स्वाइन फ्लू की बस यही है दवा
20 मिनट में दवा पहुंचेगी आपके पास
ये फोन नंबर आएंगे आप के काम
मुजफ्फर नगर - 0131-2440966
मुरादाबाद - 0591-2411224
मेरठ- 0121- 2422492
लखीमपुर खीरी- 05872-234713
बनारस - 0542-2315406
उन्नाव -0515-2840512
सीतापुर - 05862-242243
शाहजहॉपुर -05842-222273
कानपुर नगर -0512-2403855
कानपुर देहात -05111-271365
झांसी -0510-2440521
गोरखपुर - 0551-2336622
गाजियाबाद -0120-2850780
यह भी पढ़ें- ये सावधानी बरतें तो कटे अंगों को भी जोड़ा जा सकता है
जागरुकता न होने के कारण जाते हैं निजी अस्पताल में
हर जिले के सरकारी अस्पताल में है स्वाइन फ्लू वार्ड
(फिजीशियन डॉक्टर रूपेन्द्र कुमार से बातचीत के मुताबिक )
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।