अब व्हाट्सऐप के जरिए भी बुक कर सकते हैं वैक्सीन के लिए स्लॉट

गाँव कनेक्शन | Aug 24, 2021, 08:21 IST |
अब व्हाट्सऐप के जरिए भी बुक कर सकते हैं वैक्सीन के लिए स्लॉट
वैक्सीन स्लॉट के लिए अब आपको आरोग्य सेतु या फिर कोविन पोर्टल की जरूरत नहीं, अब आप आसानी से अपने व्हाट्सएप के जरिए ही स्लॉट बुक कर सकते हैं।
अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है और लगवाना चाहते हैं तो अब बहुत आसान तरीके से वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं वो भी अपने व्हाट्सऐप के जरिए।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप पर MyGov का एक मोबाइल नंबर सेव करना होगा। इस नंबर पर मैसेज करने के बाद आपको स्लॉट मिल जाएगा।

इससे पहले 5 अगस्त को, MyGov और WhatsApp ने यूजर्स के लिए चैटबॉट से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सर्विस शुरू की थी और अब तक, पूरे देश में 32 लाख उपयोगकर्ता आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं।

व्हाट्सएप पर इस तरह से बुक करें स्लॉट

इसके लिए सबसे पहले MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट से संपर्क करने के लिए आपको अपने फोन पर +91 9013151515 नंबर सेव करना होगा।

इसके बाद "बुक स्लॉट" टाइप करके चैट शुरू करें और इसे सेव किए नंबर पर भेजें।

इसके बाद आपके मोबाइल फोन नंबर पर छह अंकों का वन-टाइम पासवर्ड जेनरेट होगा। वो डाल दें

अब आपको पिनकोड और टीके के प्रकार के आधार पर एक पसंदीदा तारीख और लोकेशन चुननी होगी।

डेट और लोकेशन चुनने के बाद आपको अपने पास के सेंटर के ऑप्शन मिलेंगे अपनी मर्जी से वैक्सीन अपॉइंटमेंट सेंटर चुन लें और अपना वैक्सीन स्लॉट आसानी से बुक कर लें।

Tags:
  • whatsapp
  • COVID19
  • vaccine
  • story

Previous Story
ई-कचरा भी बन सकता है कमाई का जरिया, वैज्ञानिकों ने विकसित की उनसे कीमती धातु निकालने की ईको-फ्रेंडली विधि

Contact
Recent Post/ Events