इस ऐप के जरिये ले सकते हैं 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ
 Mohit Asthana |  Dec 04, 2017, 12:36 IST | 
 इस ऐप के जरिये ले सकते हैं 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ
    अब गैस बुक कराना हो या पैन कार्ड बनवाना हो या फिर पासपोर्ट बनवाना हो अब ये सारे काम आप घर बैठे कर सकेंगे वो भी एक ही ऐप के जरिये। इस ऐप का नाम है 'उमंग'। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में हुए वैश्विक साइबर स्पेस सम्मेलन में उमंग ऐप के नये अवतार में लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिये आप 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। यही नहीं, इस ऐप के जरिये आप घर बैठे ही कई जरूरी काम निपटा सकते हैं। 
   
   उमंग (यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस) सरकार का एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये वह एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ आप तक पहुंचा रही है। बता दें कि जल्द ही इनकम टैक्स विभाग भी इस ऐप से जुड़ा रहा है। सरकार की कोशिश है इस ऐप के जरिये अलग-अलग सरकारी सेवाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने की।   
   
         आधार कार्ड से जुड़ी हर सेवा के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस ऐप पर आधार कार्ड वाले लोगो पर जाना होगा। यहां आपको अपने आधार कार्ड की मदद से लॉग इन करना होगा। फिर आप इससे जुड़े किसी भी काम को निपटा सकते हैं।   
   
   भारत, इंडेन और एचपी, चाहे जिस भी कंपनी का आपका रसोई गैस हो। गैस सिलिंडर बुकिंग के लिए आपको अलग से ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं।   
   
   पासपोर्ट से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं, तो इस ऐप के जरिये आसानी से कर सकते हैं।   
   
   इस ऐप की मदद से आप अपना पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन और इसके बारे में अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।   
   
   यहां आप नेशनल पेमेंट सिस्टम में अपने खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी पेंशन संबंधी सभी जानकारी भी यहां ले सकते हैं।   
   
   अगर आप कोई बिजनेस करते हैं और आप अपने वाहनों के लिए कमर्शियल टैक्स भरते हैं, तो आप इस ऐप का यूज कर सकते हैं।   
   
      आप सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट जानना चाहते हैं या फिर कोई और जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ये ऐप आपके काम आएगा।   
   
   प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए भी यह ऐप फायदेमंद है। यहां आपको इससे जुड़ी लगभग सभी सर्विसेज मिलेंगी।   
   
   प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिलेंगी। इसमें आप उम्मीदवार को जोड़ सकते हैं। रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा ट्रेनिंग सेंटर्स की जानकारी भी यहां से मिलेगी।   
   
इन सुविधाओं के अलावा अन्य योजनाएं भी उमंग ऐप के माध्यम से मिलेंगी।
   
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
   
            
   
 
ये है उमंग ऐप
इस ऐप से क्या-क्या काम कर सकते हैं
आधार कार्ड
गैस बुकिंग
पासपोर्ट सेवा
अपना पीएफ चेक करें
नेशनल पेमेंट सिस्टम
परिवहन सेवा
शिक्षा
प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
इन सुविधाओं के अलावा अन्य योजनाएं भी उमंग ऐप के माध्यम से मिलेंगी।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।