इन आसान तरीकों से भीम ऐप के माध्यम से करें पैसे ट्रांसफर
 Mohit Asthana |  Sep 12, 2017, 14:43 IST | 
 इन आसान तरीकों से भीम ऐप के माध्यम से करें पैसे ट्रांसफर
    लखनऊ। केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर 2016 को भीम(भारत इंटरफेस फॅार मनी) ऐप लांच किया था। ये ऐप का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा गया था। इस ऐप को लांच करने का उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का था। इस ऐप की खास बात ये है कि इसको चलाने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी। इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी बैंक में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।   
   
   सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर भीम ऐप डाउनलोड करें   
   
अब अपने बैंक अकाउंट को भीम ऐप में रजिस्टर करें।
   
रजिस्टर करने के लिए UPI (यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेज) पिन सेट अप करें।
   
उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर ही उसके पेमेंट का ऐड्रेस होगा।
   
एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप भीम ऐप के माध्यम से अपना ट्रांजेक्शन शुरू कर सकते है।
   
               ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।   
   
   
   
 
ऐसे करें इस ऐप का उपयोग
अब अपने बैंक अकाउंट को भीम ऐप में रजिस्टर करें।
रजिस्टर करने के लिए UPI (यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेज) पिन सेट अप करें।
उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर ही उसके पेमेंट का ऐड्रेस होगा।
एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप भीम ऐप के माध्यम से अपना ट्रांजेक्शन शुरू कर सकते है।
ये है भीम ऐप से पेमेंट ट्रांसफर करने के तरीके
- रिक्वेस्ट या सेंड मनी वाया पेमेंट ऐड्रेस
- आधार नंबर के माध्यम से पैसा भेजना
- एमएमआईडी के माध्यम से पैसे भेजना
- आईएफएससी कोड और अकाउंट नंबर के माध्यम से पैसे भेजना
अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का ये है तरीका
- सबसे पहले सेंड मनी पर क्लिक करे
- जिसको पैसा ट्रांसफर करना चाहते है उसका मोबाइल नंबर, आधार नंबर या पेमेंट ऐड्रेस ऐड करें।
- जितने रूपये ट्रांसफर करने है उतना धनराशि डालें।
- UPI पिन इंटर करें जो आपने ऐप ऐक्टिवेट करते समय बनाया है।
- जैसे ही आप अकाउंट ऐड करेंगे तो वहां पर लिंक अकाउंट नंबर डिस्प्ले होगा। इसे सेलेक्ट कर ले।
- सेंड मनी पर क्लिक करके मनी ट्रांसफर कर सकते है।
भीम ऐप से मनी रिक्वेस्ट कैसे करें
- रिक्वेस्ट मनी सिलेक्ट करें।
- रिसीवर का मोबाइल नंबर, पेमेंट नंबर या आधार नंबर दर्ज करें।
- जितना पैसा रिसीव करना चाहते है उतनी राशि दर्ज करें।
- अब क्लिक करें।