अब मोबाइल पर करें हिन्दी टाइपिंग

Bidyut Majumdar | Sep 16, 2016, 16:01 IST
अब मोबाइल पर करें हिन्दी टाइपिंग

Highlight of the story:

अगर आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है और व्हाट्स एप, फेसबुक, पर आप हिन्दी में लिखना चाहते है तो गूगल इनपुट टूल एक अच्छा सॉफ्टवेयर है
Ad 2
इस टूल की सहायता से आप अपने कम्प्यूटर और मोबाइल पर हिंदी के साथ-साथ 21 भाषाओं में काम कर सकते है। इसको आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।



मोबाइल पर इस
Ad 4
तरह करें डाउनलोड



1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले से गूगल इनपुट टूल डाउनलोड करना होगा।



2. अब सेटिंग में जाए और लेंग्वेज एंड इनपुट पर क्लिक करके उसकी जगह गूगल हिंदी इनपुट को एंड्राइड फोन पर सक्रिय कर लें।



3. अब जब अपने फोन पर टाइप करना शुरू करें तो अपने फोन पर नोटिफिकेशन एरिया में चूज इनपुट मैथड का चयन करके इसे बदल लें।
Ad 1




4. अब जब आप टाइपिंग शुरू करेंगे तो कीबोर्ड लेआउट दिखेगा।



5. अब इस लेआउट पर टाइप करना आरंभ करें और आपको हिंदी इनपुट मिल जाएगा। जैसे ही लिखना शुरू करेंगे, कीबोर्ड के ऊपर एक पट्टी में आपको हिंदी शब्दों का सुझाव मिलाने लगेगा।
Ad 3




6. आप उस पट्टी से भी शब्द को लिख सकते हैं।



संकलन : देवांशु मणि तिवारी



Tags:
  • India