लीजिए छुक-छुक का मजा : 110 साल पुरानी माथेरान टॉय ट्रेन सेवा फिर से शुरू
 Mohit Asthana |  Jan 29, 2018, 12:32 IST | 
 लीजिए छुक-छुक का मजा : 110 साल पुरानी माथेरान टॉय ट्रेन  सेवा फिर से शुरू 
अगर आप कोयले से चलने वाली ट्रेन में नहीं बैठ पाएं हैं तो आपके लिए ये मौका है। महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन माथेरान में आप टॉय ट्रेन का मजा ले सकते हैं... यहां बादल आप को छूकर निकलते हैं..
110 साल पुरानी माथेरान टॉय ट्रेन ने अपनी सेवा फिर से शुरू की है। अपनी 110 साल पुरानी विरासत सहेजे ये ट्रेन 21 किलोमीटर का सफर तय करेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसका उद्घाटन किया। अपने 21 किलोमीटर के सफर में ये ट्रेन जंगलों को पार करती हुई नरेल से होकर दक्षिण में मदिरन को जोड़ेगी।
पर्यटकों, छोटे व्यापारियों और होटलों के लिए ये लाइफ लाइन 1907 में शुरू की गई थी जिसको यूनेस्को की वैश्विक धरोहरों के स्थलों की सूची में जोड़ा गया था। लेकिन 2016 में 1 मई और उसके ठीक बाद 8 मई को लगातार दो रेल हादसों के कारण इस ट्रेन का सफर घटाकर अमन लॉज से माथेरान लगभग ढाई किलोमीटर कर दिया गया।
साभार: इंटरनेट
   मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद अब इस ट्रेन का सफर फिर से 21 किलोमीटर हो गया है। ये ट्रेन नरेल से रोज सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर छूटेगी और 9 बजकर 40 मिनट पर माथेरान पहुंचेगी। शाम को वापसी के वक्त माथेरान से 3 बजकर 30 मिनट पर छूटेगी और 6 बजकर 30 मिनट पर नरेल पहुंचेगी। इस टॉय ट्रेन के टिकट के लिए आप टिकट काउंटर पर ट्रेन चलने के 45 मिनट पहले ही टिकट ले सकते हैं।   
अधिकतम साढ़े सात किलो तक ही सामान ले कर चल सकते हैं
सुरक्षा मानकों को लेकर रेलवे ने दी हरी झण्डी
1907 में शुरू हुई ये लाइन
1881 में शुरू हुई थी पहली टॉय ट्रेन
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।