केरल बना खुले में शौच मुक्त राज्य

गाँव कनेक्शन | Nov 01, 2016, 21:50 IST
केरल बना खुले में शौच मुक्त राज्य

Highlight of the story:

नई दिल्ली (भाषा)। केरल खुले में शौच जाने के चलन से मुक्त होने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है। राज्य के स्थापना दिवस पर इसकी घोषणा की गई।
Ad 2

इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश और सिक्किम ने स्वयं को शौच जाने के चलन से मुक्त घोषित किया था। पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने बताया, ‘‘केरल आज ओडीएफ राज्य बन गया।''

उन्होंने बताया कि देश के एक लाख से अधिक गांव ओडीएफ बन गये हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर केरल आज खुले में शौच के चलन से मुक्त देश का पहला अधिक घनत्व वाला राज्य बन गया है।' इसी बीच एक सूत्र ने बताया कि गुजरात, हरियाणा और उत्तराखंड भी जल्द ही खुद को ओडीएफ घोषित करने वाले हैं।



Ad 1
Ad 3
Ad 4
Tags:
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • खुले में शौच
  • Kerala
  • prime minister narendra modi
  • तीसरा राज्य