21 अक्टूबर से आम आदमी भी करेगा हवाई सफर, 2500 रुपए होगा किराया
 गाँव कनेक्शन |  Oct 20, 2016, 09:29 IST
21 अक्टूबर से आम आदमी भी करेगा हवाई सफर
Highlight of the story:
    नई दिल्ली (भाषा)। अब आम आदमी 2,500 रुपये तक के निचले किराये में विमान यात्रा कर सकेगा। सरकार शुक्रवार को अपनी महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (उदय देश का आम आदमी) को ‘पंख' देने जा रही है।   
   
सरकार ने एक जुलाई को इस योजना का मसौदा पेश किया था। इसके तहत एक घंटे की उड़ानों के लिए किराया दर 2,500 रुपये (सभी कुछ शामिल) होगी। इसका मकसद आम आदमी के लिए विमान यात्रा को संभव बनाना है।
   
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू उड़ान योजना के अंतिम तौर तरीकों की 21 अक्तूबर को घोषणा कर सकते हैं।
   
इस योजना में टिकट मूल्य की सीमा तय करने के अलावा विमान सेवाओं से वंचित या कम सेवाओं वाले क्षेत्रों को विमान सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसका उद्देश्य घरेलू विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन देना है जो अब एक साल से अधिक से यात्रियों की संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है।सरकार को उम्मीद है कि क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत पहली उड़ान सेवा इस साल के अंत या जनवरी, 2017 में शुरू होगी।
   
   
   
 
Ad 2
सरकार ने एक जुलाई को इस योजना का मसौदा पेश किया था। इसके तहत एक घंटे की उड़ानों के लिए किराया दर 2,500 रुपये (सभी कुछ शामिल) होगी। इसका मकसद आम आदमी के लिए विमान यात्रा को संभव बनाना है।
Ad 1
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू उड़ान योजना के अंतिम तौर तरीकों की 21 अक्तूबर को घोषणा कर सकते हैं।
इस योजना में टिकट मूल्य की सीमा तय करने के अलावा विमान सेवाओं से वंचित या कम सेवाओं वाले क्षेत्रों को विमान सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसका उद्देश्य घरेलू विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन देना है जो अब एक साल से अधिक से यात्रियों की संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है।सरकार को उम्मीद है कि क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत पहली उड़ान सेवा इस साल के अंत या जनवरी, 2017 में शुरू होगी।
Ad 3
Ad 4