योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय इलाहाबाद दौरा आज

गाँव कनेक्शन | Jun 03, 2017, 10:27 IST |
Migrated Image
लखनऊ/इलाहाबाद (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहली बार इलाहाबाद के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इलाहाबाद में तैयारी पूरी हो गई है। इस दौरान योगी इलाहाबाद मंडल की समीक्षा भी करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, शाम चार बजे इलाहाबाद आने के बाद शाम 4.30 बजे से 4.45 बजे तक मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक संगम क्षेत्र घाटों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक हरिहर गंगा आरती समिति और जिला प्रशासन की ओर से हो वाली आरती में शिरकत करेंगे।

रविवार चार जून को सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक मुख्यमंत्री स्थानीय निरीक्षण करेंगे। इसमें सिविल लाइंस थाना, राजापुर मलिनबस्ती में मुख्यमंत्री का दौरा हो सकता है। 10.45 बजे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्तिक केन्द्र सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे एवं तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री की बैठक के प्रमुख बिंदु कानून व्यवस्था और स्वच्छता होंगे। कुल 31 बिंदुओं पर मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें शिक्षण संस्थानों की स्थिति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, शहर की सड़कों का हाल, बारिश से पहले नालों की स्थिति, नमामि गंगे योजना शामिल है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • uttar pradesh
  • ALLAHABAD
  • Chief Minister Yogi Adityanath
  • Samachar
  • hindi samachar
  • Shahid Chandrasekhar Azad

Previous Story
बराक घाटी के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये निर्धारित किये: सोनोवाल

Contact
Recent Post/ Events