लालू ने दिया संकेत बिहार के अगले चुनाव में तेजस्वी हो सकते हैं राजद का चेहरा

गाँव कनेक्शन | Nov 10, 2017, 17:50 IST
Migrated Image

Highlight of the story:

पटना (भाषा)। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज संकेत दिया कि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार में अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा हो सकते हैं।
Ad 2


प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी अगली सरकार बनाएगी, इस पर लालू प्रसाद ने अपने छोटे बेटे के नेतृत्व गुणों की तारीफ की। राजद प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ''नेतृत्व क्षमता और भाषण के मामले में वह (तेजस्वी) आगे है। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा कि वह मेरा बेटा है।''
Ad 1


हाल में लगातार चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद पूर्वे ने कहा था, हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में अगली सरकार बनाएंगे। तेजस्वी कल 28 साल के हो गए। वह राजद, जदयू और कांग्रेस के महागठबंधन वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। हालांकि, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने असहमति प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के मुद्दे का अभी समय नहीं है और राज्य में चुनाव होने तक ऐसा नेतृत्व उभर कर सामने आ जाएगा।
Ad 3
Ad 4


पूर्वे के बयान पर सिंह ने एक समाचार चैनल से कहा कि पार्टी बैठकों में नेता अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं। रामचंद्र पूर्वे ने भी यही किया। किसी भी मामले में दूसरा दावेदार नहीं आ रहा। चुनाव बहुत दूर है। हम उपयुक्त समय पर फैसला करेंगे। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, ''चुनाव इतना दूर है तो अभी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में सोचने का समय नहीं आया है। पूर्वे ने कुछ कहा है तो यह उनकी निजी राय है।''



Tags:
  • Bihar
  • PATNA
  • Rashtriya Janata Dal
  • assembly elections
  • Lalu Prasad
  • हिंदी समाचार
  • समाचार
  • Tejashwi Yadav
  • State RJD President Ramchandra Purve