गोवा में अगली सरकार भाजपा बनाएगी : श्रीपद नाइक

Sanjay Srivastava | Feb 04, 2017, 10:59 IST |
Migrated Image
पणजी (भाषा)।गोवा विधानसभा चुनाव 2017 की 40 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा चुनाव 2017 में 21-26 सीट मिलने का विश्वास जताते हुए आज कहा कि भाजपा गोवा में बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी।

गोवा विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सभी 40 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इन चुनावों में 250 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा। राज्य में 1,642 मतदाता केंद्रों में 11 लाख से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। अर्द्धसैन्य बल और राज्य पुलिसकर्मी मतदाता केंद्रों की सुरक्षा में तैनात हैं। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी में करीब सात बजकर 20 मिनट पर वोट डाला।

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने पणजी में आज सुबह मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बहुमत हासिल करने जा रहे हैं. मेरा अनुमान है कि हमें 21 से 26 सीटें मिलेंगी।'' मंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा को मिल रही प्रतिक्रिया पर विचार करते हुए हमारा मानना है कि पार्टी पिछली बार की तुलना में दो से तीन सीटें अधिक हासिल करेगी। मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में जबरदस्त उत्साह दिखाया है, जो चुनाव प्रचार के दौरान देखा गया।''

भाजपा के सत्ता में आने पर केंद्र से किसी नेता को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की पार्टी की घोषणा के बारे में बात करते हुए नाइक ने कहा कि चुने गए प्रतिनिधियों को यह तय करना चाहिए कि कौन उनका नेता हो और अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास में लिये जाने के बाद ही होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इस वक्त किसी तरह का अनुमान लगाना ठीक नहीं होगा क्योंकि निर्वाचित प्रतिनिधि इस पर कोई फैसला करेंगे।'' गोवा में हो रहे चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच करीबी मुकाबला होने की संभावना है. ये सभी पार्टियां तटीय राज्य में पिछले दो महीने से जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था।

इनके अलावा भाजपा के चुनाव प्रचार में कई राष्ट्रीय नेता भी शामिल हुए। गोवा में पहली बार चुनाव मैदान में उतर रही अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Tags:
  • arvind kejriwal
  • aap
  • PANAJI
  • Goa Elections 2017
  • Union AYUSH minister
  • Shripad Naik
  • Goa State Legislative Assembly

Previous Story
योगेन्द्र यादव ने कपिल मिश्रा को लिखा खुला खत, कहा- रोज-रोज केजरीवाल के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करनी बंद करिये

Contact
Recent Post/ Events