नायडू ने कहा - मेरे समर्थन में अधिकांश दल

गाँव कनेक्शन | Aug 05, 2017, 11:45 IST
Migrated Image

Highlight of the story:

नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि वह एक 'गैर-दलीय उम्मीदवार हैं' और अधिकांश दलों ने उनकी उम्मीदवारी के लिए समर्थन जताया है।
Ad 2


नायडू ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए संसद के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, ''मुझे पूरा भरोसा है कि आज (शनिवार) वे सभी मतदान करेंगे।'' नायडू ने कहा कि वे किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे। उन्होंने कहा, ''मैं केवल उपराष्ट्रपति पद के लिए लड़ रहा हूं।''
Ad 1


नायडू ने कहा कि संसद के सभी सदस्य उन्हें जानते हैं इसलिए उन्होंने चुनाव प्रचार नहीं किया। देश के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए सुबह 10 बजे संसद में मतदान शुरू हो गया।
Ad 3




Ad 4
Tags:
  • New Delhi
  • parliament
  • NDA
  • M. Venkaiah Naidu
  • हिंदी समाचार
  • समाचार
  • vice-president Election