राहुल गांधी ने मानी हार, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नई सरकार को दी बधाई

Kushal Mishra | Dec 18, 2017, 17:30 IST |
Migrated Image
नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आ रहे विधानसभा नतीजों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने दोनों राज्यों में अपनी हार स्वीकार की है।

ट्वीट कर मानी हार



विधानसभा परिणामों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ऑफिशियल टिवटर हैंडल में ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार स्वीकारी। ट्वीट में कहा गया, कांग्रेस पार्टी लोगों के फैसले को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देती है। मैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के उन सभी लोगों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।

कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत शालीनता और साहस



वहीं एक दूसरे ट्वीट में कहा, मेरे कांग्रेस भाई और बहनों, आपने मुझे गौरवांवित किया है। आप उन लोगों की तुलना में अलग हैं, जो आपसे लड़ते हैं क्योंकि आपने सम्मान करते हुए क्रोध का सामना किया। आपने सभी को दिखाया है कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसकी शालीनता और साहस है।

संतुष्ट हूं, निराश नहीं

दूसरी ओर शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने जा रहे राहुल गांधी ने भाजपा को मिली जीत पर कहा कि दोनों राज्यों में आए परिणामों से मैं संतुष्ट हूं, लेकिन निराश नहीं हूं।



    Previous Story
    BJP की चुटकी लेते हुए लालू यादव ने कहा- डूबते को “राम” का सहारा, तिनका पुराना हो गया

    Contact
    Recent Post/ Events