उत्तराखंड में 35 उम्मीदवारों के पर्चे रद्द, 70 सीटों पर बचे 687 प्रत्याशी

गाँव कनेक्शन | Jan 31, 2017, 13:14 IST |
Migrated Image
देहरादून (भाषा)। जांच में 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो जाने के बाद उत्तराखंड में 15 फरवरी को 70 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये अब कुल 687 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।

BJP और कांग्रेस दोनों बड़े राजनीतिक दलों ने प्रदेश की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और कल हुई जांच में सभी के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं। प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा निरस्त होने वाले 20 नामांकन पत्र निर्दलीयों के रहे जबकि टिहरी जिले की घनसाली (सुरक्षित) सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शूरवीर लाल, हरिद्वार जिले की रुडकी और पिथौरागढ जिले की डीडीहाट सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों क्रमश: रश्मि मुराब और गजेंद्र सिंह तथा कोटद्वार से समाजवादी पार्टी के राकेश कुमार वर्मा के नामांकन पत्र भी जांच के दौरान सही न पाये जाने के कारण रद्द कर दिये गये।

इसके अलावा, चुनावी समर में किस्मत आजमाने उतरीं छोटी पार्टियों जैसे भारतीय अंत्योदय पार्टी, सैनिक समाज पार्टी, सर्वोदय पार्टी, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के उम्मीदवारों के भी नामांकन पत्र रद्द हुए हैं। ताजा स्थिति के अनुसार, देहरादून जिले की धर्मपुर सीट पर सबसे अधिक 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जहां से वन मंत्री दिनेश अग्रवाल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं और यहां उनका मुख्य मुकाबला देहरादून के महापौर और भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली से है।

धर्मपुर के बाद देहरादून जिले की ही रायपुर से 19 और सहसपुर और पौड़ी जिले की चौबटटाखाल सीट से 16-16 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे कम चार-चार प्रत्याशी, देहरादून जिले की चकराता, उत्तरकाशी जिले की पुरोला, अल्मोडा जिले की जागेश्वर और चंपावत जिले की चंपावत सीट पर भाग्य आजमाने उतरे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री रावत ऐसे अकेले उम्मीदवार हैं जो दो जगह, हरिद्वार (ग्रामीण) और किच्छा, से चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों ही जगह उन्हे सात-सात अन्य उम्मीदवारों से चुनौती मिल रही हैं।

Tags:
  • congress
  • bjp
  • Dehradun
  • Reject the nominations of 35 candidates
  • Uttarakhand Assembly Elections 2017

Previous Story
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसे तंज

Contact
Recent Post/ Events