अयोध्या से BSP उम्मीदवार वज्मी सिद्दीकी पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज, 5 लोग हिरासत में

गाँव कनेक्शन | Mar 04, 2017, 15:45 IST |
Migrated Image
अयोध्या। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार वज्मी सिद्दीकी समेत 7 लोगों पर एक मुस्लिम महिला ने गैंगरेप का आरेप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। कलांकि आरोपी वज्मी सिद्दीकी का कहना है कि ये सब विरोधियों की साजिश है।

जानकारी के मुताबिक युवती का कहना है कि गुरुवार की रात को बीएसपी प्रत्याशी अपने 6-7 साथियों के साथ आए और उसके परिजनों से मारपीट की। युवती ने बताया कि इस दौरान वह बगल के घर में थी, भाग कर आई तो घर के बाहर ही उनके साथियों ने पकड़ लिया और मारपीट की उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर बीएसपी प्रत्याशी समेत उनके साथियों ने उसके साथ बलात्कार किया।

वज्मी सिद्दीकी का कहना है कि बीएसपी की लहर चल रही है। वह चुनाव जीत रहे हैं इसलिए विपक्षी पार्टी के लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • अयोध्या विधानसभा क्षेत्र
  • BSP उम्मीदवार वज्मी सिद्दीकी
  • वज्मी सिद्दीकी

Previous Story
SP से निष्कासन के एक दिन बाद अखिलेश ने की बैठक, ज्यादातर विधायक शामिल

Contact
Recent Post/ Events