उत्तर प्रदेश में शुरू हुई धान, मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद

Gaon Connection | Oct 03, 2023, 11:05 IST |
#Paddy procurement
उत्तर प्रदेश में शुरू हुई धान
उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर से धान के साथ ही मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद शुरू हो गई है जो 31 दिसंबर तक चलेगी।
यूपी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हो गई है। ख़रीद वर्ष 2022-23 में 4431 केंद्र खुले थे जबकि इस साल 2023-24 में अब तक 4440 केंद्र खोले गए हैं।

प्रदेश सरकार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के तहत 31 से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में और एक नवम्बर, 2023 से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में धान का समर्थन मूल्य ग्रेड ‘ए‘ धान 2203 रुपये प्रति कुंतल और कॉमन धान 2183 रुपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से खरीद रही है।

प्रदेश में इस वर्ष धान खरीद के लिए 70 लाख मीट्रिक टन क्रय लक्ष्य और 4000 क्रय केन्द्र संचालित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें खाद्य विभाग के 1350 क्रय केन्द्र, पीसीएफ के 1600, पीसीयू के 550, यूपीएसएस के 200, मण्डी परिषद के 100 और भारतीय खाद्य निगम के 200 क्रय केन्द्र संचालित किये जाने हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल ज़्यादा धान क्रय केंद्र खोले गए हैं।

यूपी के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि खरीद के लिए ऑनलाइन किसानों का पंजीकरण एक जुलाई से शुरू किया गया और 29 सितंबर तक 163061 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है।

मोटे अनाजों के अन्तर्गत प्रदेश में मक्का, बाजरा और ज्वार खरीद के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये प्रति कुन्तल, बाजरा का 2500 रुपये प्रति कुंतल, ज्वार (हाईब्रिड) 3180 रुपये प्रति कुन्तल, ज्वार (मालदण्डी) 3225 रुपये प्रति कुन्तल तथा कोदो का समर्थन मूल्य 3,846 रुपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से खरीद की जा रही है। मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद 01 अक्टूबर, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 तक होगी।

प्रदेश के मुख्य मक्का उत्पादक 29 जिलों- बुलन्दशहर, हापुड, सहारनपुर, बदायूँ, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरेया, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ एवं ललितपुर में मक्का की खरीद किया जाना प्रस्तावित है।

जबकि प्रदेश के मुख्य बाजरा उत्पादक 40 जनपदों में बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, आगरा, मथुरा मैनपुरी, फिरोजाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, बलिया, मिर्जापुर, सन्तरविदास नगर, जालौन, चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में बाजरा की खरीद किया जाना प्रस्तावित है।

इसके अलावा प्रदेश में पहली बार ज्वार उत्पादक 22 ज़िलों- बाँदा चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, सुल्तानपुर, अमेठी, मिर्जापुर, जालौन, अयोध्या और वाराणसी में ज्वार की खरीद की जायेगी।

अगले खरीद सीजन में मोटे अनाज और मिलेट्स के साथ-साथ माइनर मिलेट्स (कोदो) की खरीद जनपद सोनभद्र में प्रस्तावित है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में रागी का समर्थन मूल्य 3846.00 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है।

मोटे अनाज की बिक्री के लिए ऑनलाइन कृषक पंजीकरण 01 अगस्त, 2023 से प्रारम्भ किया गया है और अब तक 2092 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है।

Tags:
  • Paddy procurement
  • paddy farming

Previous Story
आपके पशुओं को भी बीमार कर देंगी गर्म हवाएँ, ऐसे बचाएँ उन्हें लू से

Contact
Recent Post/ Events