कबाड़ से कलाकारी: पुरानी बाल्‍टी का प्रयोग कर आसानी से बना सकते हैं ट्राइपॉड फ्लोर लैंप

Gurpreet Singh | Jul 29, 2019, 06:23 IST |
#कबाड़ से कलाकारी
कबाड़ से कलाकारी: पुरानी बाल्‍टी का प्रयोग कर आसानी से बना सकते हैं ट्राइपॉड फ्लोर लैंप
घर में पड़ा हुआ सामान कभी बेकार नहीं होता है। उसे बस ए‍क नजरिए की जरूरत होती है। हर बार 'कबाड़ से कलाकारी' में आप कुछ नया बनाना सीखते हैं। ऐसे में आज 'कबाड़ से कलाकारी' की इस कड़ी में सीखिए कैसे पुरानी बाल्‍टी से ट्राइपॉड फ्लोर लैंप बनाए।

इस लैंप को बनाने के लिए पुरानी पीतल की बाल्‍टी का प्रयोग किया गया है और साथ ही कुछ लकड़ी के टुकड़े का प्रयोग किया गया है। गुरप्रीत सिंह बताते हैं कि मुझे पुरानी चीजें और कबाड़ इकट्ठा करना और फिर उनसे कुछ बनाना उन्‍हें बहुत अच्छा लगता है। उनका कहना है कि मैं कही भी बाहर जाता हूं तो वहां की बर्तन की दुकान पर जरूर जाता हूं खास कर छोटे शहरों में...।

RDESController-2080
RDESController-2080


वहां अक्सर पीतल के या ताम्बे के पुराने बर्तन मिल जाते हैं। आज कल लोग स्टील का इस्तेमाल ज्‍यादा करने लग गए हैं, इसीलिए पीतल या ताम्बे के बर्तन को पुराने होने पर बेच देते हैं। गुरप्रीत बताते हैं कि ऐसी ही एक छोटी सी दुकान से मुझे पुरानी पीतल की एक बाल्टी मिली थी, जिससे मैंने एक ट्राइपॉड फ्लोर लैंप बनाया है। इसे बनाने का तरीका आप भी आसानी से सीख सकते हैं।

इस लैंप को बनाने का तरीका जानने के लिए इस वीडियो को देखें...






Tags:
  • कबाड़ से कलाकारी
  • story

Previous Story
इनसे सीखिए घर बैठे आसान तरीके से सिर्फ दो मिनट में धूपबत्ती बनाना

Contact
Recent Post/ Events