नोटबंदी पर भाजपा माफी मांगे : आजाद

गाँव कनेक्शन | Nov 18, 2016, 17:11 IST |
Migrated Image
Migrated Image
नई दिल्ली (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को मांग की कि आठ नवम्बर को हुई नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में खड़े लोगों की हुई मौतों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) माफी मांगे।

नोटबंदी पर अपना रुख दोहराते हुए संसद के बाहर आजाद ने संवाददाताओं से कहा, "भाजपा को देश के 120 करोड़ लोगों से माफी मांगनी चाहिए।" जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री आजाद ने गुरुवार को राज्यसभा में सत्ता पक्ष के बीच तब खलबली मचा दी, जब उन्होंने बैंकों और एटीएम के बाहर हुई लोगों की मौतों की तुलना उड़ी सैन्य शिविर पर हमले में शहीद हुए सैनिकों से की थी। बाद में सदन ने आजाद की टिप्पणी को हटा दिया था।

Tags:
  • congress
  • PM Narendra Modi
  • 500 and 1000 Rs Notes
  • Gulam nabi azad

Previous Story
चुनाव आयोग ने नोट बदलने के बाद स्याही लगाने पर ऐतराज जताया

Contact
Recent Post/ Events