स्मृति ईरानी, सदानंद गौडा अंतर राज्य परिषद से बाहर

गाँव कनेक्शन | Oct 19, 2016, 21:37 IST
Migrated Image

Highlight of the story:

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और डीवी सदानंद गौडा को अंतर राज्य परिषद से हटाया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
Ad 2


स्मृति ईरानी और सदानंद गौडा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली इस परिषद के स्थायी रूप से आमंत्रित सदस्य थे। ईरानी और गौडा को जुलाई में कैबिनेट के फेरबदल में क्रमश: मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा विधि एवं न्याय मंत्रालय का प्रभार छोड़ना पड़ा था। स्मृति ईरानी अब कपड़ा मंत्री हैं जबकि गौडा के पास सांख्यिकी एवं कार्यक्रम अनुपालन मंत्रालय है।
Ad 1


आधिकारिक आदेश के अनुसार, दोनों मंत्रियों को परिषद से हटा दिया गया है जिसका पुनर्गठन कल किया गया था। परिषद में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर को शामिल किया गया है जबकि विधि एवं न्याय तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद इसके सदस्य बने रहेंगे।
Ad 3


अंतर राज्य परिषद की स्थापना मई 1990 में की गई थी जिसका दायित्व राज्यों एवं केंद्र के बीच समन्वय स्थापित करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करीब 10 वर्ष के अंतराल के बाद परिषद की 11वीं बैठक की अध्यक्षता की थी। इससे पहले अंतर राज्य परिषद की बैठक दिसंबर 2006 में हुई थी।

Ad 4
Tags:
  • smriti irani
  • prakash javdekar
  • prime minister narendra modi
  • sadananda gaura
  • अंतर राज्य परिषद