‘अम्मा’ की करीबी शशिकला को ही मिली विरासत, एआईएडीएमके का करेंगी नेतृत्व
 गाँव कनेक्शन |  Dec 29, 2016, 13:50 IST | 
 Migrated Image
    चेन्नई (आईएएनएस)। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने गुरुवार को वीके शशिकला के नेतृत्व में काम करने संबंधी प्रस्ताव को पारित कर दिया। शशिकला दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी हैं।   
   
पार्टी की जनरल काउंसिल ने यहां बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को पारित किया। इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया। परिषद ने जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया।
   
 
पार्टी की जनरल काउंसिल ने यहां बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को पारित किया। इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया। परिषद ने जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया।