राहुल गांधी की पदोन्नति को बताया मोदी ने औरंगजेबी राज

गाँव कनेक्शन | Dec 04, 2017, 15:03 IST
Migrated Image

Highlight of the story:

धरमपुर (गुजरात) (भाषा)। राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की सोमवार को आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे औरंगजेबी राज बताया।
Ad 2


‘कांग्रेस दिवालिया हो गई है’

नेशनल हेराल्ड मामले का नाम लिये बगैर, गुजरात के वलसाड में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा, “कांग्रेस दिवालिया हो गयी है, क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति को अपना अध्यक्ष बनाने जा रही है, जो जमानत पर बाहर है।“ बता दें कि नेशनल हेराल्ड वाले मामले में राहुल जमानत पर बाहर हैं।
Ad 1


क्या मुगलकाल में चुनाव होते थे?

विपक्षी दल पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मणिशंकर अय्यर का कहना है, क्या मुगल काल में चुनाव होते थे? जहांगीर के बाद शाहजहां आये, क्या कोई चुनाव हुआ था? शाहजहां के बाद औरंगजेब शासन करेगा, यह सभी जानते थे।“
Ad 3


क्या कांग्रेस यह स्वीकार करती है?

मोदी ने कहा, “क्या कांग्रेस यह स्वीकार करती है कि वह एक परिवार की पार्टी है? हम यह औरंगजेब शासन नहीं चाहते।“ गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पार्टी प्रमुख के पद के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है।
Ad 4




Tags:
  • कांग्रेस
  • narendra modi
  • congress
  • राहुल गांधी
  • rahul gandhi
  • Gujrat
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • गुजरात
  • धरमपुर
  • औरंगजेबी राज
  • नेशनल हेराल्ड मामला
  • Dharampur
  • Aurangjebi raj
  • National herald case