ओवैसी शुक्रवार को कैराना से शुरु करेंगे उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार अभियान

गाँव कनेक्शन | Jan 11, 2017, 13:57 IST |
Migrated Image
मुजफ्फरनगर (भाषा)। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) यहां निकटवर्ती शामली जिले में कैराना से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरु करेगी।

पार्टी प्रवक्ता शादाब चौहान ने बुद्धवार शाम शामली में कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में 13 जनवरी को एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कैराना विधानसभा सीट से मसीउल्लाह समेत अपने 11 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है। प्रवक्ता ने कहा कि एआईएमआईएम पिछड़े वर्गों और दलितों समेत समाज के वंचित तबकों संबंधी मुद्दे उठाएगी।

इस बीच मुजफ्फरनगर जिला अधिकारियों ने 11 फरवरी को पहले चरण के तहत छह विधानसभा क्षेत्रों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सुरक्षा इंतजाम करने शुरु कर दिए हैं। शहर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अर्द्धसैन्य बलों की 80 कंपनियां तैनात की जाएंगी।

कैराना पिछले साल उस समय सुर्खियों में आया था जब BJP सांसद हुकुम सिंह ने हिंदू परिवारों की एक सूची जारी करके दावा किया था कि ये परिवार ‘‘एक विशेष समुदाय के आपराधिक तत्वों की ओर से खतरा पैदा होने एवं जबरन वसूली के कारण अपने घर छोडकर चले गए हैं।'' राजनीतिक दलों, विशेषकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने को लेकर BJP की निंदा की है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जांच दल ने बाद में सितंबर में पाया था कि कई परिवार ‘अपराध बढ़ने' से पैदा हुए खतरों और वहां कानून व्यवस्था के हालात ‘खराब' होने के कारण ‘पलायन' कर गए हैं।

Tags:
  • muzaffarnagar
  • UP polls
  • All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen
  • Party spokesman Shadab Chauhan
  • AIMIM chief Asaduddin Owaisi

Previous Story
आय से अधिक संपत्ति मामलाः कुछ ही समय में सुप्रीम कोर्ट शशिकला के राजनीतिक भविष्‍य पर सुनगा फैसला

Contact
Recent Post/ Events