चुनाव आयोग ने नोट बदलने के बाद स्याही लगाने पर ऐतराज जताया
Ashish Deep | Nov 18, 2016, 18:00 IST
Migrated Image
Highlight of the story:
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पुराने नोट बदलने के बाद ग्राहकों की अंगुलियों पर स्याही लगाने पर ऐतराज जताया है। उसका कहना है कि केंद्र सरकार को इससे बचना चाहिए क्योंकि इस स्याही के इस्तेमाल से लोकसभा और विधानसभाओं की कुछ सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है।
आयोग ने वित्त मंत्रालय को इस बारे में पत्र लिखकर कहा है कि अंगुली पर यह स्याही लगाते समय चुनाव के दौरान स्याही के इस्तेमाल के लिए बने नियमों पर गौर किया जाना चाहिए। 500 और 1000 रुपए के नोट बदलते समय बैंक ग्राहक की अंगुली पर स्याही का निशान लगा रहे हैं। यही स्याही चुनाव में मतदान के समय मतदाता की अंगुली पर लगाई जाती है।
Ad 1
आयोग ने वित्त मंत्रालय को इस बारे में पत्र लिखकर कहा है कि अंगुली पर यह स्याही लगाते समय चुनाव के दौरान स्याही के इस्तेमाल के लिए बने नियमों पर गौर किया जाना चाहिए। 500 और 1000 रुपए के नोट बदलते समय बैंक ग्राहक की अंगुली पर स्याही का निशान लगा रहे हैं। यही स्याही चुनाव में मतदान के समय मतदाता की अंगुली पर लगाई जाती है।
Ad 2
Ad 3
Ad 4