राहुल गांधी एक त्रासदी निर्माता, कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हुआ : अमित शाह

गाँव कनेक्शन | Nov 08, 2017, 22:43 IST |
Migrated Image
नई दिल्ली (भाषा)। नोटबंदी की आलोचना के लिये पूर्व सैनिक नंद लाल की तस्वीर जारी करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष की आलोचना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि राहुल गांधी त्रासदी निर्माता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढती लोकप्रियता को पचाने में असमर्थ कांग्रेस का षडयंत्र विभाग झूठी खबरें प्रसारित करने के अति सक्रिय मोड़ में है।

अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि राहूल गांधी ने अपने ट्वीट में पूर्व सैनिक नंदलाल की फोटो पोस्ट की है जो मोदी सरकार के नोटबंदी के निर्णय का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बातें तो गरीबों की करती है लेकिन काम बस एक परिवार के लिये करती है। उसने 15 वर्षो से गुजरात के अपमान का अभियान चला रखा है। कांग्रेस का षडयंत्र विभाग अति सक्रिय मोड़ में है। इंडियन नेशनल कांग्रेस अब इनकरेक्ट न्यूज कांग्रेस बन गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब भारत में झूठी खबरों की सबसे बड़ी स्रोत बन गई है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नोटबंदी के मुद्दे पर देश को गुमराह कर रही है और उसे गरीबों के लिये घड़ियाली आंसू बहाना बंद करना चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चेहरे से झूठ का नकाब उतर गया है। कांग्रेस झूठी खबरे और झूठी तस्वीरें पोस्ट कर रही है, लेकिन इसके सहारे वह अब सत्ता पर काबिज नहीं हो सकती है।

शाह ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी गरीबों की बातें करते हैं और अपने अभिजात्य एवं उच्च वर्ग की जीवनशैली को छिपाने का काम करते हैं। बदनामी के लिये तस्वीरों का उपयोग करना उनकी कोई नई चाल नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में एटीएम के बाहर रुपये निकालने के लिये लाइन में खड़े डीके शिव कुमार की तस्वीर ट्वीट की थी। हम सभी जानते हैं कि बाद में क्या हुआ... डीके शिवकुमार के ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामद हुए। राहुल गांधी को उस तस्वीर को भी साझा करना चाहिए।



Tags:
  • congress
  • New Delhi
  • Black Money
  • rahul gandhi
  • amit shah
  • prime minister narendra modi
  • B J P
  • Notbandi
  • हिंदी समाचार
  • समाचार

Previous Story
भाजपा ने गुजरात मॉडल के कारण ही केंद्र में सरकार बनायी : राजनाथ

Contact
Recent Post/ Events