केजरीवाल की माफी पर मनोज तिवारी ने किया व्यंग, कहा- सारे गिरगिट मीटिंग कर रहे हैं

गाँव कनेक्शन | Apr 30, 2017, 03:18 IST
Migrated Image

Highlight of the story:

नई दिल्ली। लगातार ईवीएम को कोसते आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सुर बदल गए हैं। नगर निगम चुनाव में हार मिलने के बाद शनिवार को उन्होंने ट्वीट करके अपनी गलती से चुनाव हरने की बात स्वीकार की है। इससे पहले मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल द्वारा गलती मानने संबंधी सुबह-सुबह आए ट्वीट पर कटाक्ष भी किया।
Ad 1


तिवारी ने कहा कि सुबह का ट्वीट यह दर्शाता है कि केजरीवाल ब्रह्म मुहूर्त में उठने लगे हैं। यह अच्छा है इससे बुद्धि ठीक रहती है। इसके बाद मनोज तिवारी ने एक व्यंगात्मक ट्वीट भी किया। उन्होने लिखा कि आज सारे गिरगिट महत्वपूर्ण मीटिंग कर रहे हैं कि केजरीवाल रंग बदलने में उनसे कितना आगे निकल गए है।
Ad 2
Ad 4




इसके साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि माफी मांगना केजरीवाल का स्टंट है। केजरीवाल ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं वह हमेशा गलती करते हैं और फिर माफी मांग लेते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वह लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल हो या 49 दिन की सरकार बनाने का सवाल हो केजरीवाल हमेशा गलती करते हैं और बाद में माफी मांगते हैं।

Ad 3
Tags:
  • अरविंद केजरीवाल
  • MCD
  • नगर निगम चुनाव
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • मनोज तिवारी
  • गिरगिरट