पश्चिम बंगाल में कूच बिहार-तमलुक लोकसभा व मोंटेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए कल पड़ेंगे वोट

Sanjay Srivastava | Nov 18, 2016, 14:10 IST
Migrated Image

Highlight of the story:

कोलकाता (भाषा)। केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय के बाद पश्चिम बंगाल में दो लोकसभा कूच बिहार व तमलुक सीटों एवं एक विधानसभा सीट मोंटेश्वर के लिए कल उपचुनाव कराए जाएंगे।
Ad 2


उपचुनाव कूच बिहार एवं तमलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और मोंटेश्वर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, वाम मोर्चा और कांग्रेस ने इन तीनों सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
Ad 1


कांग्रेस और वाम मोर्चा अलग-अलग लड़ रहे हैं चुनाव

हालांकि इससे पहले इस साल की शुरुआत में कांग्रेस और माकपा नीत वाम मोर्चा ने एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों ने इस उपचुनाव में अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है।
Ad 4


नोटबंदी बना मुख्य मुद्दा

उप चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी चरण में नोटों का चलन बंद होना मुख्य मुद्दा बन गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन उपचुनावों के लिए प्रचार नहीं किया और यह जिम्मेदारी पार्टी के अन्य नेताओं पर छोड़ दी।

राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के अलावा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी पार्टी के प्रचार में अहम भूमिका निभाई। डब्ल्यूबीपीसीसी के प्रमुख अधीर चौधरी और माकपा के राज्य सचिव एसके मिश्रा ने भी अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।
Ad 3

दिव्येंदु अधिकारी तृणमूल के विधायक एवं तमलुक सीट से पार्टी प्रत्याशी

माकपा और कांग्रेस नेताओं के अनुसार पार्टियों के लिए नोटबंदी अचानक चुनावी मुद्दा बन गया है। लोग इस नए आदेश के कारण परेशानी पैदा होने की शिकायत कर रहे हैं।

माकपा के नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि नोटबंदी प्रमुख मुद्दा बन गया है, क्योंकि इस आदेश से लोगों को बहुत परेशानी हो रही हैं, उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी खराब है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा ने कहा है कि ये उपचुनाव सभी पार्टियों के लिए अग्निपरीक्षा की तरह हैं। राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘तृणमूल, कांग्रेस और माकपा जो कह रही हैं, वह ठीक नहीं है, बंगाल के लोग इस निर्णय से खुश हैं और वे हमारे प्रत्याशियों को विजयी बनाएंगे।''

Tags:
  • kolkata
  • modi
  • Black Money
  • 500 and 1000 Rs Notes
  • West Bengal By-Polls
  • Cooch Behar Lok Sabha
  • Tamluk Lok Sabha
  • Monteswar Assembly constituency byelection