अखिलेश के विरुद्ध नहीं हो सकते मुलायम: अमर सिंह

गाँव कनेक्शन | Oct 09, 2016, 10:21 IST |
Migrated Image
बिजनौर (भाषा)। समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह कभी अखिलेश यादव के विरुद्ध नहीं जा सकते, लेकिन हर पिता को हक है कि वह अपने पुत्र को डांट सके।

मुलायम सिंह ने अपने जीवन के संघर्ष की कमाई बेटे को सौंपी है, वह कभी अपने पुत्र के विरुद्ध नहीं हो सकते।
अमर सिंह, महासचिव, सपा

सपा के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह ने शनिवार शाम बिजनौर में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि मुलायम सिंह ने अपने जीवन के संघर्ष की कमाई बेटे को सौंपी है, वह कभी अपने पुत्र के विरुद्ध नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा कि गलत अर्थ नहीं निकालने चाहिए। कौमी एकता दल के सपा में विलय के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि आलाकमान का फैसला है, वह कुछ नहीं बोलेंगे।

Tags:
  • akhilesh yadav
  • mulayam singh yadav
  • Amar singh

Previous Story
समान नागरिक संहिता : कांग्रेस बोली लागू होना असंभव, भाजपा ने बताया प्रगतिशील कदम

Contact
Recent Post/ Events