चुनाव चिह्न साइकिल को बचाने के लिए दिल्ली में जुटने शुरु हुए मुलायम के वफादार

गाँव कनेक्शन | Jan 02, 2017, 13:36 IST |
Migrated Image
नई दिल्ली (भाषा)। समाजवादी पार्टी का नियंत्रण अपने हाथों मे लेने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कोशिश की पृष्ठभूमि में पार्टी अध्यक्ष के वफादार यह सुनिश्चित करने के लिए आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में एकत्र होना शुरु हुए ताकि ‘साइकिल' चुनाव चिह्न मुलायम सिंह यादव के पास ही रहे।

अखिलेश के खेमे द्वारा पार्टी से निष्कासित किए गए शिवपाल सिंह यादव और अमर सिंह यह सुनिश्चित करने की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली पहुंचे कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ‘साइकिल' चुनाव चिह्न मुलायम के पास ही रहे। राज्य में चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है।

अमर सिंह ने लंदन से लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मुलायम सिंह यादव के साथ था और रहूंगा। मैं एक नायक था लेकिन उनके लिए मैं अब खलनायक बनने को तैयार हूं।'' अखिलेश खेमे द्वारा पार्टी से निकाले जाने के बारे में पूछे जाने पर अमर ने कहा कि वह तभी दु:खी होंगे, जब मुलायम उनके खिलाफ कुछ कहेंगे।

अमर ने कहा, ‘‘एक बार मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि अमर सिंह हमारे दल में नहीं लेकिन दिल में है। यदि मुलायम सिंह यादव मुझे अपने दिल से निकाल देते हैं तो यह दु:खदायी होगा। मेरे लिए पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है।'' उन्होंने कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैंने हाथ जोड़कर राज्यसभा में सीट देने का अनुरोध करने वाले अन्य नेताओं की तरह पार्टी से कभी राज्यसभा सीट नहीं मांगी।'' इस बीच शिवपाल ने कहा कि वह मुलायम के साथ बने रहेंगे। शिवपाल को भी अखिलेश खेमे ने सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख पद से हटा दिया है।

उन्होंने दिल्ली पहुंचने पर कहा, ‘‘मैं आखिरी सांस तक मुलायम के साथ रहूंगा।'' अमर एवं शिवपाल मुलायम एवं कुछ अन्य नेताओं के साथ अपराह्न में बैठक करेंगे जिसके बाद वे यह सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के पास जाएंगे कि ‘साइकिल' चुनाव चिह्न मुलायम सिंह के पास ही रहे और न तो इस चिह्न पर रोक लग पाए और न ही उसे अखिलेश खेमे को दिया जाए।

Tags:
  • uttar pradesh
  • New Delhi
  • Samajwadi Party
  • Chief Minister Akhilesh Yadav
  • Amar singh
  • shivpal singh yadav

Previous Story
भूकंप की बात कर लोगों को डरा रहे राहुल : नकवी

Contact
Recent Post/ Events