पूर्व शिवसेना सांसद गजानन बाबर BJP में हुए शामिल
 गाँव कनेक्शन |  Jan 18, 2017, 15:06 IST | 
 Migrated Image
    मुंबई (भाषा)। महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों से पहले पुणे से पूर्व शिवसेना सांसद गजानन बाबर आज BJP में शामिल हो गए। 
   
पार्टी के विधायक बाला भेगडे ने बताया कि बाबर ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पुणे के प्रभारी मंत्री गिरीश बापट की उपस्थिति में BJP की सदस्यता ग्रहण की। पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के इलाकों में बाबर की पकड़ काफी अच्छी है, जहां अगले महीने चुनाव होने हैं।
   
वर्तमान में पीसीएमसी पर राकांपा का नियंत्रण है, लेकिन हाल के दिनों में उनके कुछ स्थानीय नेताओं ने BJP का दामन थामा है। पार्टी प्रवक्ता कांता नलवडे ने बताया कि बाबर के शामिल होने से BJP की संभावनाएं अब बेहतर हो गई है। बाबर सतारा जिले के गांव किकाली के रहनेवाले है।
   
 
पार्टी के विधायक बाला भेगडे ने बताया कि बाबर ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पुणे के प्रभारी मंत्री गिरीश बापट की उपस्थिति में BJP की सदस्यता ग्रहण की। पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के इलाकों में बाबर की पकड़ काफी अच्छी है, जहां अगले महीने चुनाव होने हैं।
वर्तमान में पीसीएमसी पर राकांपा का नियंत्रण है, लेकिन हाल के दिनों में उनके कुछ स्थानीय नेताओं ने BJP का दामन थामा है। पार्टी प्रवक्ता कांता नलवडे ने बताया कि बाबर के शामिल होने से BJP की संभावनाएं अब बेहतर हो गई है। बाबर सतारा जिले के गांव किकाली के रहनेवाले है।