लोकसभा चुनाव में मायावती ने भाजपा के खाते में डलवाये बसपा के वोट: अखिलेश
गाँव कनेक्शन | Dec 13, 2016, 16:18 IST
Migrated Image
Highlight of the story:
लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के वोट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में डलवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने इस दावे को साबित कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में इस सवाल पर कि जब प्रदेश में सपा की सरकार होती है तो BJP की सीटें बढ़ जाती हैं, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे इसलिये बढ़ जाती हैं क्योंकि बहुजन समाज पार्टी अपना पूरा वोट BJP को ट्रांसफर (अंतरित) कर देती हैं। वोट बूथ पर दिखायी देता है। हम साबित करके बता देंगे कि पिछले लोकसभा चुनाव में BSP का वोट BJP में ट्रांसफर हुआ था।''
उन्होंने कहा, ‘‘BSP ने पूरा वोट BJP में ट्रांसफर कर दिया। इसी वजह से BSP रह गयी शून्य पर और BJP जीत गयी। उन्हें (मायावती) को सोचना चाहिये, विचार करना चाहिये कि प्रदेश के लिये क्या काम किया। मैं कहता हूं कि हमसे उस पार्टी :बसपा: के बारे में ज्यादा सवाल ना किया करें, क्योंकि वह विकास की दुश्मन पार्टी है।''
अखिलेश ने राजधानी लखनऊ में BSP सरकार द्वारा बनवाये गये स्मारकों पर धन की बरबादी सम्बन्धी अपनी टिप्पणी पर मायावती की तल्ख टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैंने किसी महापुरुष के लिये कुछ नहीं कहा था, मैंने सिर्फ हाथी के बारे में कहा था। आपने तो देख ही लिया होगा कि मायावती ने जो हाथी लगवाये, वे एक इंच भी नहीं हिले।''
Ad 2
मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में इस सवाल पर कि जब प्रदेश में सपा की सरकार होती है तो BJP की सीटें बढ़ जाती हैं, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे इसलिये बढ़ जाती हैं क्योंकि बहुजन समाज पार्टी अपना पूरा वोट BJP को ट्रांसफर (अंतरित) कर देती हैं। वोट बूथ पर दिखायी देता है। हम साबित करके बता देंगे कि पिछले लोकसभा चुनाव में BSP का वोट BJP में ट्रांसफर हुआ था।''
Ad 1
Ad 3
उन्होंने कहा, ‘‘BSP ने पूरा वोट BJP में ट्रांसफर कर दिया। इसी वजह से BSP रह गयी शून्य पर और BJP जीत गयी। उन्हें (मायावती) को सोचना चाहिये, विचार करना चाहिये कि प्रदेश के लिये क्या काम किया। मैं कहता हूं कि हमसे उस पार्टी :बसपा: के बारे में ज्यादा सवाल ना किया करें, क्योंकि वह विकास की दुश्मन पार्टी है।''
Ad 4
अखिलेश ने राजधानी लखनऊ में BSP सरकार द्वारा बनवाये गये स्मारकों पर धन की बरबादी सम्बन्धी अपनी टिप्पणी पर मायावती की तल्ख टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैंने किसी महापुरुष के लिये कुछ नहीं कहा था, मैंने सिर्फ हाथी के बारे में कहा था। आपने तो देख ही लिया होगा कि मायावती ने जो हाथी लगवाये, वे एक इंच भी नहीं हिले।''