नोटबंदी का फैसला तुरंत वापस ले मोदी सरकार : केजरीवाल
Sanjay Srivastava | Nov 15, 2016, 16:40 IST |
Migrated Image
नई दिल्ली (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नोटबंदी के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की जिससे देशभर में नकदी के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आम आदमी पार्टी नेता ने दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए इस पूरी कवायद की सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की।
केजरीवाल ने सदन से कहा कि गत 8 नवम्बर को 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य करने की घोषणा से आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।
पूरी दिल्ली का जायजा लेने की बात कहते हुए केजरीवाल ने कहा कि अधिकांश लोग पैसे जमा करने या पुराने नोट बदलने या उनके खातों से पैसे निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, "कुछ लोग पूरी रात कतारों में खड़े रहे हैं। हर कोई कतारों में खड़ा है, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग भी।"
उन्होंने कहा कि नोटबंदी और उसके प्रभाव से देशभर में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
केजरीवाल ने सदन से कहा कि गत 8 नवम्बर को 500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य करने की घोषणा से आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।
पूरी दिल्ली का जायजा लेने की बात कहते हुए केजरीवाल ने कहा कि अधिकांश लोग पैसे जमा करने या पुराने नोट बदलने या उनके खातों से पैसे निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, "कुछ लोग पूरी रात कतारों में खड़े रहे हैं। हर कोई कतारों में खड़ा है, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग भी।"
उन्होंने कहा कि नोटबंदी और उसके प्रभाव से देशभर में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है।